Science, asked by py9187429, 4 months ago

आप और आपका मित्र एक स्थान पर एक साइकिल लेकर खड़े हैं इसके बाद अपने मित्र को साइकिल से साइकिल की घंटी बजाते हुए अपने से दूर जाने के लिए कहिए और आप घंटे की आवाज सुनी तथा जब अपने मित्र को साइकिल की घंटी बजाते हुए अपने पास बुलाई हो और आप बंटी की आवाज सुने सुने दोनों स्थितियों में घंटी की आवाज में हुए परिवर्तन को अपने शब्दों के कारण सहित लिखिए​

Answers

Answered by mukhtiarsingh680
2

Answer:

one I explane side the man

Answered by ashishks1912
0

डॉप्लर प्रभाव

Explanation:

जब मैं और मेरा मित्र साइकिल से एक जगह पर खड़े हैं तो हम सामान्य बातचीत कर रहे हैं तो सामान के बातों में परिवर्तन हमें समझ में नहीं आएगा। लेकिन जब हमारा मित्र साइकिल लेकर के हमसे दूर जाने लगेगा तो उसकी आवाज हमें थोड़ी धीरे-धीरे सुनना शुरू हो जाएगी और ज्यादा दूर जाने पर उसकी आवाज अत्यंत धीमी सुनाई देगी। लेकिन यदि ऐसी स्थिति में हमारा दोस्त इसी स्पीड से हमारी ओर नजदीक आने लगेगा तो उसकी आवाज में फिर धीरे-धीरे बढ़ोतरी होना शुरू हो जाएगी और एक समय ऐसा आएगा जब उसका अधिकतम आवाज हमें सुनाई देगा और वह हमारे पास में होगा। इस प्रकार यह घटना घटित होती है। इस घटना को अच्छे से विस्तार करने के लिए एक वैज्ञानिक आए थे, जिनका नाम था डालर डालर नहीं से इस प्रभाव को अच्छे से समझा और इसका नाम दिया डॉप्लर प्रभाव। इस प्रकार हम कह सकते हैं कि इस सारी प्रक्रिया में डॉप्लर प्रभाव ही कार्य करता है।

Similar questions