Science, asked by gp6013323, 4 months ago

आप और आपका मित्र एक साथ स्थान पर एक साइकिल लेकर खड़े हैं इसके बाद अपने मित्रों को साइकिल से साइकिल की घंटी बजाते हुए अपने से दूर जाने के लिए कहीं एवं आप घंटी की आवाज सुनी है तथा अब अपने मित्र को साइकिल की घंटी बजाते हुए अपने पास बुलाया और आप घंटी की आवाज सुने सुने दोनों स्थितियों में घंटी की आवाज में हुए परिवर्तन को अपने शब्दों में कारण सहित लिखिए​

Answers

Answered by logeshwaraan
0

Answer:

I can't understand your question

Explanation:

Mark me as brainliest

Answered by qwbravo
0

जब मैं और मेरा मित्र साइकिल से एक जगह पर खड़े हैं तो हम सामान्य बातचीत कर रहे हैं तो सामान के बातों में परिवर्तन हमें समझ में नहीं आएगा।

  • लेकिन जब हमारा मित्र साइकिल लेकर के हमसे दूर जाने लगेगा तो उसकी आवाज हमें थोड़ी धीरे-धीरे सुनना शुरू हो जाएगी और ज्यादा दूर जाने पर उसकी आवाज अत्यंत धीमी सुनाई देगी।

  • लेकिन यदि ऐसी स्थिति में हमारा दोस्त इसी स्पीड से हमारी ओर नजदीक आने लगेगा तो उसकी आवाज में फिर धीरे-धीरे बढ़ोतरी होना शुरू हो जाएगी और एक समय ऐसा आएगा जब उसका अधिकतम आवाज हमें सुनाई देगा और वह हमारे पास में होगा।
  • इस प्रकार यह घटना घटित होती है। इस घटना को अच्छे से विस्तार करने के लिए एक वैज्ञानिक आए थे, जिनका नाम था डालर डालर नहीं से इस प्रभाव को अच्छे से समझा और इसका नाम दिया डॉप्लर प्रभाव।

  • इस प्रकार हम कह सकते हैं कि इस सारी प्रक्रिया में डॉप्लर प्रभाव ही कार्य करता है।

#SPJ3

Similar questions