Hindi, asked by jaykdodke, 4 months ago

आप और आपके मित्र के मध्य वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के नकारात्मक और सकारात्मक पक्षों पर संवाद लिखिए।​

Answers

Answered by poddarv52
0

Answer:

रमेश .मोदी जी ने कोरोनावायरस पर लॉकडाउन लगा दिया और कल से सभी माल दुकान सभी कुछ बंद रहेगा

विशाल. हां रमेश भाई क्या करें सरकार की तो माननी होगी कोरोनावायरस है तो डर नहीं होगी कोरोनावायरस शुरू शुरू में बहुत आतंक फैलाया है और आज भी इससे लोग मांस लगा रहे हैं

रमेश .हां विशाल भाई क्या करें पूरा धंधा चौपट हो गया है कुछ करने का मन नहीं करता है दिन भर घर में बैठे-बैठे बोर हो जाते हैं

विशाल .

करो ना काल में कुछ नया किया जाए अपने आप को बदला जाए अपने परिवार में खुशी का माहौल बनाया जाए क्यों ना दोबारा उस जिंदगी को दिया जाए जिस में खुशी थी गम थी

रमेश विशाल भाई तुमने सही कहा है इस करो ना कॉल को ही दिया जाए कल किसने देखा है आएगा या नहीं आएगा अभी स्थान को ही जी लेता हूं

रमेश. खुशी के मारे चिल्ला उठा और अपने अंतर्मन को समझाया और फिर वह दोबारा दुगनी जिंदगी जीने लगा इस पर उनका लिए भी करो ना काल को मात देकर अपनी जिंदगी की

रफ्तार फिर से तेज कर लिए

विशाल .बाय बाय कल मिलते हैं

रमेश. ठीक है बाय कल मिलते हैं

Similar questions