Computer Science, asked by mamtachoudary9398, 4 months ago

आप पानी की बचत कैसे करेंगे यह बताने के लिए एक अनुच्छेद लिखिए​

Answers

Answered by arshdeepkaur226300
2

Answer:

जल ही जीवन है, ये हमेशा हम सुनते है, लेकिन मानते कितना है? क्या हम जल की रक्षा जीवन की तरह करते है? क्या हम उसे भी उतनी तब्बजो देते है, जितना किसी इन्सान की जिंदगी को? इन सवाल के जबाब सबके पास ना में ही होंगे. हम सब जानते है कि पानी के बिना हम अपने जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते. लेकिन फिर भी हम इसे फिजूल में खर्च कर देते है. हमारी प्रथ्वी के 70% भाग जल से डूबा हुआ है लेकिन 1-2 % ही इसमें से उपयोग करने लायक है. हमें जल को बहुत सहेज के रखने की जरुरत है, नहीं तो वह दिन दूर नहीं जब हम एक एक बूँद को तरसेंगे. पानी एक ऐसा धन है जिसे हम सहेज कर रखेंगे तभी हमारी आने वाली पीढ़ी उसे उपयोग कर पायेगी. जल है तो कल है.

Answered by bathinteriortiless
0

पानी की बचत कैसे कर सकते हैं पहला पानी जब आप की टंकी खुली हो तब आप उसे बंद कर सकते हैं दूसरा आप पानी धोते समय एक बाल्टी जैसे एक बाल्टी प्लस पानी ले जिसमें आपका इमेल यूज़ हो जैसे एक ml ..

marked me thnx

Similar questions