आप प्रतिदिन बस से विद्यालय आते जाते हैं बस संचालक सवारी को चढ़ाते उतारते समय बस पूरी तरह से नहीं रोकता है नगर परिवहन निगम के प्रबंधक को सूचना देते हुए शिकायती पत्र लिखिए।
Answers
ए बी सी
नई दिल्ली ११०००१
दिनांक : १४ अक्टू २०२१
माननीय, प्रबंधक मोहोदय,
माननीय, प्रबंधक मोहोदय,परिवहन निगम,
नई दिल्ली ११०००१
विषय : बस चालक की शिकायत हेतु।
महोदय,
हमे यह बताते हुए खेद हो रहा है की, बस चालक सावरियोंकी सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं है। वह मर्यादित गति से अधिक गति पर बस चलते है। में रोज सुबह अपने विद्यालय के लिए इन्ही बसी का उपयोग करता हू। में विद्यालय की बस रूट नंबर १६५ से प्रवास करता हूं। प्रतिदिन की तरह बस चालक, हमेशा सवारी को चढ़ाते उतरते समय बस पूरी तरह नही रोकता। इस कारण से अपघात होने की संभावनाएं बढ़ जाती है।
में आशा करता हूं की आप इस विषय पर जल्द ही योग्य कारवाही करेंगे। हमारी और चालक की सुरक्षा के लिए आप योग्य कदम उठाए हम यह आशा करते है।
आपका विश्वासु
एबीसी
Learn more :
कक्षा में प्रथम आने पर भाई द्वारा उपहार पर भेजी गई क्रिकेट किट के लिए धन्यवाद देते हुए पत्र लिखिए
https://brainly.in/question/48456261
बाढ़ के कारण परिवहन व्यवस्था ना होने के कारण विद्यालय नहीं आ सके प्रचार महोदय को 3 दिनों का अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र
https://brainly.in/question/47376301