Hindi, asked by pritipal1979p4dp1y, 1 year ago

आपा प्रत्यय से शब्द बनाहए।​

Answers

Answered by abhishek1229
53

Answer:

आपा प्रत्यय से शब्द

  1. मुटापा
  2. बुढापा
Answered by bhatiamona
30

आपा प्रत्यय से निम्न शब्द होंगे....

बुढ़ापा

मोटापा

पुजापा

अपनापा

Explanation:

‘प्रत्यय’ वह शब्दांश होते हैं, जिनका स्वतंत्र रूप में तो कोई अर्थ नहीं होता परंतु जो किसी शब्द के अंत में लगाए जाते हैं। इस कारण उस शब्द का या तो अर्थ पूरी तरह बदल जाता है अथवा शब्द के अर्थ को एक विस्तार मिलता है। अंग्रेजी में प्रत्यय को सफिक्स (Suffix) कहते हैं।

‘उपसर्ग’ किसी शब्द के आरंभ में लगाए जाने वाले हुए शब्दांश होते हैं, जिनका स्वतंत्र रूप में तो कोई अर्थ नहीं होता, परंतु किसी शब्द के आगे लगकर वह उस शब्द को एक नया अर्थ प्रदान करते हैं।

Similar questions