आप परिवार के साथ कही जा रहे हों,यदि किसी सुनसान स्थान पर आपकी कार खराब हो जाए तो आप क्या करेंगे ?
Answers
Explanation:
गाड़ी को सड़क के किनारे लगाएं
बीच रास्ते में अगर आपकी कार खराब हो जाती है तो उसे कैसे भी करके बीच रास्ते से पहले सड़क किनारे लगाएं. ऐसा करने से आप ट्रैफिक को फ्री छोड़ सकते हैं और फिर अपनी कार के बारे में सोच सकते हैं. वहीं बीच रास्ते में गाड़ी को छोड़ देने से सड़क हादसा होने का भी चांस रहता है. इसलिए गाड़ी को धक्का देकर या फिर चलते वक्त अगर ऐसा लगे कि गाड़ी में कोई दिक्तत आने वाली है तो गाड़ी को तुरंत साइड में लगाकर रोक दें.
इमरजेंसी किट
गाड़ी खराब होने पर हमारे पास एक इंमरजेंसी किट होना जरूरी है. यानी की उस किट में फर्स्ट ऐड, न खराब होने वाला खाना, पानी, बच्चों के लिए खिलौने और जरूरी अवजार होने चाहिए. वहीं आप अपनी कार में एक केबल भी रख सकते हैं. क्योंकि कई बार ऐसा भी होता है कि, एक भारी गाड़ी आपकी गाड़ी को खींचने के लिए तैयार हो जाती है लेकिन आपके पास केबल नहीं रहता. इसलिए इन चीजों का इस्तेमाल और मदद पहुंचने तक आप अपना ख्याल रख सकते हैं.
पार्किंग लाइट्स जलाकर छोड़ दें
सड़क पर गाड़ी रोकनी है तो आपको अपनी पार्किंग लाइट्स जलाकर छोड़नी होगी. इसका सबसे बड़ा फायदा ये होता है कि, दूसरी गाड़ी वालों को आपकी गाड़ी की लाइट्स दिख जाती है और उस डायरेक्शन की बजाए दूसरी ओर गाड़ी चलाते हैं. ऐसे में आप और दूसरा वाहन चालक दोनों सड़क हादसे से सुरक्षित रहते हैं. हमेशा कार बोनट को खोलकर रखें जिससे कोई ट्रक या फिर मदद के लिए आ रही गाड़ी आपको देख ले.
please mark me branillist..
Answer:
When our car is kharab
so we will do
Explanation:
Our car park in corner of the road
then
call for anyone for help
Mark me as brilliant