Hindi, asked by Heerpratap, 3 days ago

आप पर्यटन के लिए गोवा गए थे। वहीं एक स्थानीय छात्र से आपका परिचय हुआ। उसकी सहायता से पर्यटन अविस्मरणीय बन गया, उसे एक धन्यवाद पत्र लिखिए।​

Answers

Answered by bhatiamona
3

आप पर्यटन के लिए गोवा गए थे। वहीं एक स्थानीय छात्र से आपका परिचय हुआ। उसकी सहायता से पर्यटन अविस्मरणीय बन गया, उसे एक धन्यवाद पत्र लिखिए।​

वर्मा निवास ,  

गोवा शहर ,

प्रिय रितु  ,

           हेलो  रितु आशा करती हूँ कि तुम ठीक होगी। मैं इस पत्र के माध्यम से मैं तुम्हारा धन्यवाद करना चाहती हूँ | तुमने गोवा में मिलकर , मेरी यात्रा अविस्मरणीय बना दी है | तुम बहुत अच्छी इंसान हो और मेरी बहुत अच्छी मित्र बन गई हो | तुमने मेरी गोवा की यात्रा में घुमाने में बहुत मदद की | मेरी यात्रा को एक अविस्मरणीय यात्रा बना दी , जिसे मैं कभी नहीं भूलती | मैं आप दिन से धन्यवाद करना चाहती हूँ |

  रितु तुम अब मेरे शहर शिमला घूमने आना | मैं तुम्हें पर्वतीय स्थल दिखाउंगी | अपना ध्यान रखना | तुम्हारे पत्र का इंतजार करूंगी |  

तुम्हारी सहेली ,

ज्योति |

Similar questions