CBSE BOARD X, asked by vibhanshu8441, 9 months ago

आप राजेश कुमार C -85 सीतमपुरा दिल्ली के निवासी है वर्षा ऋतु मैं अपने क्षेत्र में जलभराव की समस्या एवं उससे उत्पन्न होने वालीअसुविधाओं के विषय में अपने क्षेत्र में दिल्ली निगमा के अधिकारी को पत्र लिखिये​

Answers

Answered by Glorious31
48

पत्र भेद :- औपचारिक रूप

___________________

पत्र प्रारूप :

जो पत्र लिख रहे हैं उनका पता

दिनांक

जिन्हें पत्र लिखा जा रहा है उनका पता

विषय

संबोधन

_________________________

_________________________

धन्यवाद

हस्ताक्षर

________________

पत्र :

C - 85 सीतमपुर ,

दिल्लीः ११०००१

२६ जुलाई २०२०

दिल्ली नगरपालिका निगम ,

दिल्ली - ११०००२

विषय : वर्षा ऋतु में हो रहे जलभराव से हो रही असुविधाएं

माननीय महोदय ,

आजकल हो रही तेज बारिशओं के कारण हमारे हमारे परिसरों में जलभराव के कारण कई असुविधाएं हो रही है ।

इस जलभराव के कारण आस-पास के सारे नालों में का पानी सड़कों पर आ रहा है और वाहन चालकों को इस कारण तकलीफ हो रही है और अशुद्ध पानी और साथ ही साथ आसपास के परिसर भी दूषित हो रहा है ।

इस जमे हुए पानी के कारण कई मच्छर मच्छर जमा हो रहे हैं और इस कारण छोटे बच्चे मलेरिया और डेंगू जैसी बीमारियों से बीमार पड़ रहे हैं।

पानी जमा होने के कारण सड़कें दिख नहीं रही और ऐसी स्थिति में सड़क दुर्घटनाओं के बढ़ने की संभावना ज्यादा है।

आशा है कि आप इस समस्या का हल जल्द से जल्द से जल्द ढूंढ लेंगे ।

धन्यवाद

भवदीय ,

सीतमपुर सेक्रेटरी

राजेश कुमार

Answered by mddilshad11ab
41

C-85 सितम पुरा दिल्ली

पिन कोड 8 11 003

20 मई 2012 बुधवार

सेवा में

निगम अधिकारी

विषय: वर्षा ऋतु से होने वाली समस्या के संबंध में

महाशय,

श्रीमान आप से विनम्र निवेदन है कि मैं राजेश कुमार ,C-85 सीतमपुरा दिल्ली का रहने वाला। वर्षा ऋतु के वजह से हमारे क्षेत्र में बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है समस्या का समाधान के लिए। मैं इस पत्र के माध्यम से आपको बताना चाहूंगा। की वर्षा ऋतु के आने की वजह से किस-किस परेशानी का सामना करना पड़ता है हमारे इलाके की सभी नाली गंदगी यों से भर जाते हैं और गंदा पानी हमारे इलाके के गलियों में सड़कों पर आ जाती है। जिसके वजह से लोगों को आने जाने में बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। मैं चाहता हूं इसका समाधान निकाला जाए कभी-कभी तो लोग अपने ड्यूटी पर भी नहीं जा पाते हैं कभी-कभी लोग अपने घर में ही रह जाते हैं इस समस्या के कारण कई दिनों तक हमें घर के अंदर रहना पड़ता है। क्योंकि हमारे इलाके में इस नाली का निकास नहीं हुआ है

अतः श्रीमान से अनुरोध है कि मेरे इलाके में वर्षा ऋतु से होने वाली समस्या को जल्द से जल्द खत्म कर दिया जाए। ताकि लोगों को आने जाने में और ड्यूटी करने में कोई समस्याओं का सामना ना करें ना पड़े। और मैं इस कार्य के लिए श्रीमान का सदा आभारी बना रहूंगा।

राजेश कुमार

सीतमपुरा

Similar questions