Hindi, asked by bishtprachi2007, 1 month ago

आप रमन मयूर विहार दिल्ली के निवासी नवभारतटाइम्स के संपादक को पत्र लिखते हुए अपने क्षेत्र में बिजली के संकट और उससे उत्पन्न कठिनाइयों का वर्णन कीजिए।​

Answers

Answered by BrainerX
1

Answer:

Socrates is considered by many the father of philosophy. He liked asking questions and question everything (which ultimately cost him his life by the way). ... When people attributed events to the Gods, Socrates disagreed and tried to persuade everyone that there should be a logical and reasonable.

Answered by shubham3500kumar
4

Answer:

सेवा में,

अधिशामी अभियंता,

राज्य विद्युत बोर्ड, गुडगाँव,

मान्यवर,

मैं आपका ध्यान सेक्टर 39(ए) क्षेत्र में बिजली संकट की ओर आकर्षित करना चाहता हूँ। इस क्षेत्र में बिजली-वितरण में गड़बड़ी लगभग दो मास से चल रही है। गर्मी के इस मौसम दोपहर को तीन-तीन घंटे तक बिजली गायब रहने पर हमें कितनी असुविधा का सामना करना पड़ता है, इसका अनुमान आप सहज ही लगा सकते है। यहाँ के ट्रांसफारर्मर इस क्षेत्र के विद्युत-भार को सहने के योग्य ही नहीं हैं। हन्हें बीस वर्ष पूर्व लगाया गया था। तब से बिजली की खपत तीन गुना बढ़ चुकी है।

अधिकारियों से विनम्र प्रार्थना है कि आप इस क्षेत्र की बिजली की पूर्ती की स्थिति में सुधार के लिए अपेक्षित कदम उठाएँ, ताकि यहाँ बिजली की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके। इस सहयोग के लिए इस क्षेत्र के निवासी आपके अनुगृहीत होंगे।

भवदीय

रामेश्वर शर्मा

सचिव

सेक्टर 39(ए) गुडगांव निवासी संघ

दिनांक 28 सितम्बर, 200……

Similar questions