आप सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त गए थे। कुछ राहगीरों ने आपको अस्पताल पहुंचाया। पूरी जानकारी देते हुए अपने क्षेत्र के थाना अध्यक्ष को पत्र लिखकर प्रथम सूचना रिपोर्ट लिखने का निवेदन कीजिये।
Answers
थाना अध्यक्ष को प्रथम सूचना रिपोर्ट (FIR) लिखने के लिये प्रार्थना पत्र
दिनांक – 21 जून 2019
सेवा में,
श्रीमान् थाना अध्यक्ष महोदय,
हजरतगंज थाना क्षेत्र,
लखनऊ, (उ.प्र)
माननीय थानाध्यक्ष महोदय,
निवेदन इस प्रकार है कि मैं संजीव सिंह सोमवंशी, आज दिनांक 21 जून को प्रातः 9 बजे अपने कार्यालय जाने के लिये बस के इंतजार में बस स्टाप पर खड़ा था। अचानक तीव्र गति से आती हुई एक कार ने मुझे पीछे टक्कर मार दी। टक्कर मार कर कार वाला भाग गया। मैं टक्कर खाकर सड़क पर गिर गया और मेरा सिर सड़क के एक पत्थर से टकरा गया जिससे मेरे सिर पर काफी चोट आई और खून बहने लगा। मेरे ऊपर बेहोशी छाने लगी तभी आसपास के राहगीर दौड़ते हुये आये और मुझे उठाया। मेरे सिर से काफी खून बह रहा था और मेरे हाथ-पैरों में काफी खरोंचे आई हुई थीं। उन्ही मदद करने वाले राहगीरों में से किसी ने रिक्शा रोका और मुझे रिक्शे में बिठाकर अस्पताल ले जाने लगे। दो सज्जन मेरे साथ रिक्शे में बैठ गये। अस्पताल पहुँच कर मेरा उपचार हुआ। मेरे सिर पर 12 टांके आये हैं। डॉक्टर ने मुझे फिलहाल तीन दिन तक अस्पताल में रहने के लिये कहा है।
महोदय, मेरे साथ घटी दुर्घटना के समय आसपास कोई पुलिसवाला नही होने के कारण मैं पुलिस को सूचित नही कर पाया और मुझे चोट लगी थी इस कारण मेरा स्वयं पर नियंत्रण नही था। मैं अपने साथ आये दोनों सज्जन व्यक्तियों का आभारी हूँ कि उन्होंने मेरी इतनी सहायता की। मैं दोनों व्यक्तियों के माध्यम से ये पत्र आपको भेज रहा हूँ, ताकि आप मेरी तरफ से प्रथम सूचना रिपोर्ट (FIR) दर्ज कर लें। जिस कार ने मुझे टक्कर मारी थी उसका नंबर मैंने नोट कर लिया था, जोकि इस प्रकार है BKD 4347। कृपया इस नंबर केआधार उस व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करें और मेरी FIR लिख लें। मेरा सारा विवरण नीचे लिखा है।
धन्यवाद
नाम — संजीव सिंह सोमवंशी
पिता का नाम — सूरजप्रताप सिंह सोमवंशी
निवास स्थान — मकान नं. 1356, हजरतगंज, लखनऊ, (उ.प्र)
आयु — 36 वर्ष
दुर्घटना का समय — 9 बजे प्रातः
दुर्घटना का स्थान — हजरतगंज बस स्टॉप के पास
कार का नंबर — BKD 4347