Hindi, asked by kunalchhabra363, 6 months ago

आप साक्षात्कार में शामिल होने लखनऊ जा रहे थे। रास्ते में आपका बैग खो गया। चार दिन बाद कोई अपरिचित आपका बैग लौटा गया। उसे धन्यवाद देते हुए पत्र लिखिए।​

Answers

Answered by Anonymous
12

साक्षात्कार में शामिल होने लखनऊ जा रही थी, रास्ते में बैग खो गया । चार दिन बाद कोई बैग लौटा गया। उसे धन्यवाद् देते हुए पत्र लिखा गया।

प्रिय शुभचिंतक

जब आप मुझे बैग लौटने आए तब मै आपका नाम पूछना भूल गई। आपसे आपका पता तो पूछ ही लिया था।

आपने मुझे मेरा बैग लौटा कर मुझे बहुत बड़ी मुसीबत से बचा लिया क्योंकि उस बैग में मेरे ओरिजिनल सर्टिफिकेट्स थे। मै अपने साक्षात्कार ( इंटरव्यू) के लिए लखनऊ जा रही थी। मेरा साक्षात्कार तो कागजात खो जाने के कारण रद्द हो गया परन्तु उन्होंने मुझे एक और मौका दिया है। इस सप्ताह कागजात मिल जाने के कारण उन्होंने मुझे फिर बुलाया है।

आपका बहुत बहुत धन्यवाद। आपका उपकार सदा याद रहेगा।

एक कृतज्ञ

Answered by saisree399
1

Answer:

here is the answerfor the above question I think it is useful for u l

Attachments:
Similar questions