Hindi, asked by mahantnikhildas90, 1 month ago

आप स्नेहिल हैं, अपने छोटे भाई पुलक को तेज गति से मोटर सायकल चलाने की हानियों को समझाते हुए एक पत्र लिखिए। [5]​

Answers

Answered by bhatiamona
2

आप स्नेहिल हैं, अपने छोटे भाई पुलक को तेज गति से मोटर साइकिल  चलाने की हानियों को समझाते हुए एक पत्र लिखिए।

शर्मा निवास ,

विकास नगर ,

शिमला |  

दिनांक 19 जून, 2021 ,

प्रिय छोटे भाई पुलक ,  

                        पुलक आशा करता हूँ , आप सब घर में ठीक होगे । मैं भी अपने स्थान पर सुरक्षित हूँ | मैं बड़ा भाई होने का नाते इस पत्र के माध्यम से मैं तुम्हें पिता जी ने मोटर साइकिल लकर दी है | तुम्हें कुछ बातों के ध्यान रखना है  तुम्हें तेज गति से कभी भी मोटर साइकिल नहीं चलानी है | हमेशा नियमों का पालन करना है | दूसरों को देखकर कभी रेस नहीं करनी है | तेज मोटर साइकिल चलाने से हमारे साथ दुर्घटना हो सकती है | हमारी जान को खतरा हो सकता है |

   हमेशा लाइसेंस साथ रखना और हैल्मेंट का हमेशा प्रयोग करना है | किसी की देखा देखी में बाइक तेज़ नहीं चलानी है , लापरवाही से दुर्घटना होती है | हमारी सुरक्षा हमारे हाथ में है , इसलिए तुम इन सब बातों का ध्यान रखना | आशा करता हूँ की तुम मेरी बातों को समझोगे और आराम से मोटर साइकिल चलाओगे | जल्दी मिलेंगे सबक ध्यान  रखना |तुम्हारे पत्र का इंतजार करूंगा |

तुम्हारा बड़ा भाई,

स्नेहिल |  

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/12045435

Chhote Bhai ko jal bachane ki Salah dete hue Patra

Similar questions