Hindi, asked by uttrakumarmanhar16, 1 month ago

आप स्नेहिल है अपने छोटे भाई पूरा को तेज गति से मोटरसाइकिल चलाने की हानियों को समझाते हुए एक पत्र लिखिए हिंदी​

Answers

Answered by kamleshsoni5230
0

Answer:

आप स्नेहिल है अपने छोटे भाई पूरा को तेज गति से मोटरसाइकिल चलाने की हानियों को समझाते हुए एक पत्र लिखिए हिंदी

Answered by ssanskriti1107
0

Answer:

शिवाजी रोड, पुणे

02 मार्च 2021

प्रिय शंभु,

हमेशा खुश रहो। मुझे यह जानकर बहुत खुशी हुई कि इस बार हाई स्कूल की परीक्षा में 90 प्रतिशत अंक हासिल करने के बाद पिताजी ने तुम्हे मोटर साइकिल उपहार में देकर आपकी इच्छा पूरी की।तुम्हे बाइक की बहुत जरूरत थी, कोचिंग आदि में जाने में दिक्कत हो रही थी। तो पिताजी ने तुम्हारी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तुम्हारे लिए खरीदा है लेकिन इसका इस्तेमाल करते समय तुम्हे कुछ बुनियादी बातों का ध्यान रखना होगा | यानी अपने होश को बनाए रखना होगा अन्यथा दुष्प्रभाव हो सकते हैं।

                                         अपनी मोटरसाइकिल कभी किसी और को न देना , अन्यथा तुम्हें नुकसान हो सकता है। वह तुम्हारी मोटरसाइकिल का गलत इस्तेमाल कर सकता है लेकिन इसका खामियाजा तुम्हें भुगतना पड़ेगा।

                                                                                     ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन के कागजात हमेशा अपने साथ रखना और हेलमेट का इस्तेमाल करना बहुत जरूरी है। दोस्ती में कभी तीन की सवारी न करें। ध्यान रहे कि मोटरसाइकिल सुविधा के लिए हो। यह समय बचाने के लिए है, तेज दौड़ने या बाजीगरी करने के लिए नहीं। तेज गति से वाहन चलाने वाले लोग अक्सर दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं और खुद को चोटिल कर सकते हैं और दूसरों को भी चोट लग सकती है। मोटर साइकिल को 40-50 किमी प्रति घंटे से अधिक की गति से नहीं चलाना चाहिए। वैसे तो आप तुम बहुत बुद्धिमान हैं, परन्तु समझाना मेरा कर्तव्य है, आशा है तुम ध्यान रखेंगे।

तुम्हारा भाई

शिवा भोसले

#SPJ3

Similar questions