Hindi, asked by deepkaur1210, 8 months ago

आप सोसाइटी के अध्यक्ष हैं । सोसाइटी को स्वच्छ रखने हेतु सूचनापट्ट पर 30-40 शबदों में सूचना लिखिए।

Answers

Answered by rishi102684
8

Explanation:

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम: दैनिक जागरण की मुहिम 'मेरा भारत स्वच्छ' के तहत साइबर सिटी की स्वच्छता संगिनियों ने विभिन्न सेक्टरों में जाकर शहर को स्वच्छ रखने का संदेश दिया। सेक्टर-45 स्थित गांव कन्हई जाकर वहां अपनी घरेलू सहायिकाओं के घरों की साफ-सफाई की और उन्हें स्वच्छता किट देकर घरों व आस-पास को स्वच्छ रखने के बारे में बताया। वहीं सेक्टर 39 पॉकेट-ई स्थित पार्क में भी बुधवार को बड़ी संख्या में स्वच्छता संगिनी पहुंची और पार्क को साफ-सुथरा बनाया। स्वच्छता संगिनियों ने दिया समता का संदेश: स्वच्छता के साथ सामाजिक समता का भी संदेश दिया। दैनिक जागरण मुहिम की सराहना करते हुए स्वच्छता संगिनियों ने कहा कि घरेलू सहायिकाएं प्रतिदिन उनके घरों की साफ-सफाई करती हैं। उनके सहयोग से ही वे अपने घरों की स्वच्छता की ¨चता किए बगैर अपने ऑफिस के कार्यों में जुट पाती हैं। ऐसे में एक दिन उनके घरों की साफ-सफाई के लिए वक्त निकालना बहुत ही सुखद अनुभव रहा। स्वच्छता संगिनियों ने सहायिकाओं के घरों के बाहर रंगोली बनाकर भी स्वच्छता के लिए प्रेरित किया। फिर गांव में घूमकर वहां लोगों को गंदगी के कारण होने वाले नुकसान बताए। उन्हें स्वच्छता से लाभ की भी जानकारी दी। इसके साथ ही गांव को खुले में शौच मुक्त बनाने की अपील की।

Similar questions