Hindi, asked by deepkaur1210, 8 months ago

आप सोसाइटी के अध्यक्ष हैं । सोसाइटी को स्वच्छ रखने हेतु सूचनापट्ट पर 30-40 शबदों में सूचना लिखिए।​

Answers

Answered by Priatouri
54

सूचना-लेखन |

Explanation:

                                         सूचना |

आप सभी लोगों को यह सूचित करते हुए मुझे अत्यंत ख़ुशी हो रही है कि हमारी सोसाइटी ने इस वर्ष के स्वच्छता सर्वेक्षण में प्रथम स्थान हांसिल किया है| सोसाइटी को स्वच्छ रखना हमारा कर्त्तव्य है इसलिए हम सभी को कोशिश करनी चाहिए कि हम अपने आसपास कूड़ा कचरा इकट्ठा न होने दे और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें| अतः आप सभी से निवेदन है कि सोसाइटी में स्वच्छता बनाये रखें |

धन्यवाद

राजेश वर्मा

और अधिक जानें:

Format of suchna lekhan

brainly.in/question/2811342

Answered by mpanthi236
23

Answer:

आप सभी को सूचित किया जाता है कि आजकल सोसाइटी में बिखरे पत्ते, प्लास्टिक, गंदगी नज़र आने लगी है। आपसे निवेदन है कि घर के सभी सदस्यों को जागरूक करें ताकि वे ऐसा न करें। वातावरण की स्वच्छता बनाए रखने हेतु यह कदम उठाया जा रहा है। यदि कोई गंदगी फैलाते हुए देखा गया तो उसे निर्धारित जुर्माना भरना होगा।

Similar questions