आप स्वप्न में मग़ल-ग्रह पर जा पहुँचे हैं। वहाँ आपको एक आदमी मिलता है, जो धरती से ही कभी गया था। दोनों का मंगल-ग्रह पर काल्पनिक संवाद लिखिए।
Please answer this only if you know it. You can use a translator also I won't report but please tell the answer
Answers
आप स्वप्न में मग़ल-ग्रह पर जा पहुँचे हैं। वहाँ आपको एक आदमी मिलता है, जो धरती से ही कभी गया था। दोनों का मंगल-ग्रह पर काल्पनिक संवाद लिखिए।
आदमी1: हेल्लो दोस्त , आप को देखकर बहुत ख़ुशी हुई , मुझे लग रहा था कि मैं ही अकेला हूँ इस मंगल ग्रह में |
आदमी 2: हेल्लो , आप धरती से आए हो ?
आदमी1: हांजी मैं धरती आया हूँ , अच्छा हुआ मुझे कोई अपने ग्रह वाला मिला |
आदमी 2: अच्छा , मैं तो यहाँ बहुत पहले से ही रहता हूँ |
आदमी1: आपका नाम क्या है ?
आदमी 2: मेरा नाम आर्य है , मुझे यहाँ काफी समय हो गया है रहते हुए | आप अपने बारे में बताए ?
आदमी1: मेरा नाम रूद्र है | मेरा तो सपना था एक दिन यहाँ आने और आज मेरा सपना पूरा हो गया |
आदमी 2: चलो आओ मैं तुम्हें मंगल ग्रह घुमाता हूँ | यह धरती से बहुत अलग है|
आदमी1: मुझे बहुत मन है सारा मंगल ग्रह घूमने का |
आदमी 2: मंगल ग्रह को लाल ग्रह भी कहते है , यह पृथ्वी के निकटतम ग्रहो में से एक है | मंगल ग्रह में क साल 687 दिनों का होता है|
आदमी1: अच्छा मुझे और कुछ बताओ मुझे बहुत मज़ा आ रहा है बहुत |
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/10739306
जन्मदिन पर न आने की मजबूरी प्रकट करते हुए दो मित्रों के बीच में हुए संवाद को लिखिए।4. परीक्षा समाप्त होने के पश्चात दो सखियों के बीच संवाद लिखिए।