Science, asked by rajveersingh11121984, 5 months ago

आप सभी ने टेलीफोन
फोन कहां देखा है​

Answers

Answered by bhatiamona
0

हम सभी ने टेलीफोन अपने घरों में देखा है, दफ्तरों में देखा है। बहुत सी सार्वजनिक जगहों जैसे अस्पताल, विद्यालय, लाइब्रेरी, रेल्वेस्टेशन, बस अड्डा आदि पर देखा है।

हमने टेलीफोन सार्वजनिक बूथ में देखा है। जहाँ से लोग फोन करते हैं। अब समय के साथ लैंडलाइन वाले फोन की संख्या घटती जा रही है और यह केवल दफ्तरों आदि में ही दिखाई देते हैं. घरों में और लैंडलाइन टेलीफोन नहीं दिखते।

अब सब के पास मोबाइल है। मोबाइल भी टेलीफोन का ही एक रूप है, लेकिन यह बिना तार का फोन होता है, इसलिए इसे कहीं भी आसानी से ले जा सकते हैं। हमने जो पहले के टेलीफोन देखे थे वह तार वाले टेलीफोन होते थे, जिन्हें केवल एक ही जगह पर फिक्स करके रखना पड़ता था। आज वैसे फोन बड़े-बड़े दफ्तरों में ही दिखते हैं या सार्वजनिक सुविधाओं वाले स्थान जैसे अस्पताल, विद्यालय, लाइब्रेरी, रेल्वे स्टेशन आदि में दिखते हैं।

Similar questions