Political Science, asked by ArunyaMishra, 5 months ago

आप सरपंच/महापौर के चुनाव में मतदान क्यों नहीं कर सकते हैं?​

Answers

Answered by shishir303
23

आप सरपंच/महापौर के चुनाव में मतदान क्यों नहीं कर सकते हैं?​

➲   सरपंच या महापौर के चुनाव में मतदान नहीं इसलिए नहीं कर सकते, क्योंकि सरपंच और महापौर का चुनाव अप्रत्यक्ष चुनाव प्रणाली द्वारा होता है। अप्रत्यक्ष चुनाव प्रणाली से तात्पर्य उस चुनाव प्रक्रिया से है, जिसमें जनता सीधे तौर पर किसी चुनाव प्रक्रिया में मतदान में भाग नहीं लेती। देश में होने वाले कानून संशोधनों से महापौर और सरपंच के चुनाव अप्रत्यक्ष चुनाव प्रणाली से होने का अध्यादेश आ गया है, जिसके अनुसार त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव में पंचों का चुनाव पहले जनता करती फिर भी पंच मिलकर सरपंच का चुनाव स्वयं करते अर्थात सरपंच का चुनाव जनता सीधे तौर नहीं करती। उसी तरह महापौर के चुनाव में भी पार्षदों का चुनाव जनता प्रत्यक्ष मतदान प्रणाली द्वारा करेगी, लेकिन महापौर का चुनाव चुने हुए पार्षद अप्रत्यक्ष चुनाव प्रक्रिया द्वारा करते हैं। यही कारण है कि हम सरपंच अथवा महापौर के चुनाव में मतदान नहीं कर सकते।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○


prabhudayalprabhuday: nice
Similar questions