Hindi, asked by rajender83, 1 year ago

आप शतरंज के अच्छे खिलाड़ी है विद्यालय में इसके प्रशिक्षण, अभ्यास और प्रतियोगिता के लिए प्रधानाचार्य को पत्र लिखिए​

Answers

Answered by bhatiamona
6

Answer:

सेवा में,  

प्रधानाचार्य जी,  

डी.ए.वी पब्लिक स्कूल शिमला,  

दिनांक-3-09-2019  

विषय - शतरंज अभ्यास और प्रतियोगिता के लिए प्रार्थना-पत्र ।

महोदया जी,

        सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके विद्यालय में कक्षा दसवीं (बी) का छात्र हूँ ।  मुझे शतरंज खेलना बहुत अच्छा लगता है | मैं एक बहुत अच्छा खिलाड़ी हूँ | शतरंज  के प्रशिक्षण, अभ्यास के लिए और प्रतियोगिता का आयोजन करें | आपसे मेरा निवेदन है आप मेरी इस बात पर विचार करें |

उसके लिए मैं आपकी आभारी रहूंगा।

आपकी आज्ञाकारी शिष्या,

मोहन |

कक्षा दसवीं (बी)

Answered by nikhilkumarz1009
1

Answer:

महोदय, इस पत्र के माध्यम से मैं आपसे यह निवेदन करना चाहता हूं कि हम सभी विद्यार्थी विद्यालयपरिसर में एक खेल प्रतियोगिता आयोजित करवाने के इच्छुक है। समय समय पर खेलों का आयोजन करवाने से खेल के प्रति रुचि बढ़ती है। अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि आप इस आयोजन के कार्यान्वयन की अनुमति प्रदान करें।

Similar questions