Hindi, asked by dhanvir92581, 11 months ago

आप तेरकी सीख रहे है इसके लाभ अपने मित्र को पत्र के माध्यम से बताईए

Answers

Answered by Anonymous
7

Answer:

आप स्विमिंग सीख रहे हैं इसके लाभ अपने मित्र को पत्र माध्यम से बताइए ।

प्रिय मित्र

चिरंजीवी रहो ।

मैं कुशलता से हो आशा करता हूं तुम भी ठीक-ठाक और स्वस्थ होंगे । दरअसल मैं इस पत्र के माध्यम से तुम्हें यह बताना चाहता हूं कि मैं स्विमिंग सीख रहा हूं । स्विमिंग सीखना बहुत अच्छी बात है । और इसे करने से शरीर में लचीलापन आता है , हमारा शरीर स्वस्थ और निरोगी बनता है , हम ज्यादा देर तक कोई भी काम कर सकेंगे , स्विमिंग से काम करने की क्षमता बढ़ती है । क्योंकि स्विमिंग में हाथ और पांव का बहुत बड़ा योगदान होता है । इससे हाथ और पांव मैं फुर्ती आती है । हमारा शरीर स्विमिंग करने से एक मछली का आकार लेना आरंभ करती है । हमारा वजन इससे घटता है । और भी बहुत सारे फायदे हैं । शेष बातें मिलने पर ।

तुम्हारा प्रिय मित्र

नेतन

#AnswerWithQuality

#BAL

Answered by Anonymous
2

Answer:

Explanation:

आप स्विमिंग सीख रहे हैं इसके लाभ अपने मित्र को पत्र माध्यम से बताइए ।

प्रिय मित्र

चिरंजीवी रहो ।

मैं कुशलता से हो आशा करता हूं तुम भी ठीक-ठाक और स्वस्थ होंगे । दरअसल मैं इस पत्र के माध्यम से तुम्हें यह बताना चाहता हूं कि मैं स्विमिंग सीख रहा हूं । स्विमिंग सीखना बहुत अच्छी बात है । और इसे करने से शरीर में लचीलापन आता है , हमारा शरीर स्वस्थ और निरोगी बनता है , हम ज्यादा देर तक कोई भी काम कर सकेंगे , स्विमिंग से काम करने की क्षमता बढ़ती है । क्योंकि स्विमिंग में हाथ और पांव का बहुत बड़ा योगदान होता है । इससे हाथ और पांव मैं फुर्ती आती है । हमारा शरीर स्विमिंग करने से एक मछली का आकार लेना आरंभ करती है । हमारा वजन इससे घटता है । और भी बहुत सारे फायदे हैं । शेष बातें मिलने पर ।

तुम्हारा प्रिय मित्र

नेतन

Similar questions