Hindi, asked by arpanngohumancare, 8 months ago

आपातकालीन स्थिति में हम कहां से रक्त का प्रबंध कर सकते हैं

Answers

Answered by vanshika1122
4

hope it helps

please please please please please please please mark as brainliest and thank me and follow for follow back

Explanation:

आयनकारी विकिरण स्रोतों का प्रयोग करने वाली सुविधाओं (नाभिकीय रिएक्‍टर की तुलना में कम जोखि़म) में कोई घटना जनता को प्रभावित कर सकती है क्‍योंकि ये सुविधायें जनक्षेत्र में स्थित होती है। ऐसी घटना की रिपोर्ट नीचे दिये गये योजक के द्वारा ऊपर निर्दिष्‍ट एजेसियों को की जा सकती है।

आपातस्थिति संपर्क विवरण

संरक्षा आशंका की रिपोर्ट करें

किसी विकिरण सुविधा में घटना की रिपोर्ट के लिये पंजीकृत प्रयोक्‍ता e-LORA सुविधा का प्रयोग भी कर सकते हैं।

रेडियोसक्रिय पदार्थ के रिसाव/छलकाव या बंदरगाह, हवाईअड्डे, सड़क या रेल में रेडियोसक्रिय पदार्थ के पात्र के टूटने की रिपोर्ट परमाणु ऊर्जा विभाग आपातस्थिति नियंत्रण कक्ष तथा सभी संबंद्ध नियामक प्राधिकरणों (एईआरबी सहित) को तुरंत की जानी चाहिये।

आपातस्थिति के दौरान, उसके प्रहस्‍तन में प्रशिक्षित कार्मिकों द्वारा तुरंत कार्यवाही की जानी चाहिये। प्रशिक्षित कार्मिकों में आपदा प्रबंधन कार्मिक, सुरक्षा, पुलिस अधिकारी, बंदरगाह कार्मिक, डाक्‍टर तथा जिला प्रशासन के व्‍यक्ति शामिल है। आपाती तैयारी उपायों के रूप में इन व्‍यक्तियों को आपातस्थिति के प्रहस्‍तन का प्रशिक्षण प्राप्‍त है। विकिरण आपातस्थिति में निम्‍न कार्यवाही की जानी चाहिये :

जहां तक संभव हो, घटना को सीमित रखे

आवश्‍यक होने पर स्‍थान की घेराबंदी करें

रिपोर्ट करें

विकिरण तीव्रता का मापन करें

प्रभावित व्‍यक्तियों का विसंदूषण करें

चोटिल व्‍यक्तियों को चिकित्‍सा सहायता उपलब्‍ध करायें

आपातकाल तैयारी संबंधी जानकारी के लिये निम्‍न प्रलेख देखें :

नाभिकीय या विकिरण आपातस्थिति की योजना, तैयारी व अनुक्रिया के लिये मानदंड

नाभिकीय सुविधाओं में स्‍थलीय आपातस्थिति की तैयारी

नाभिकीय सुविधाओं में अपस्‍थलीय आपातस्थिति की तैयारी

नाभिकीय आपातस्थिति

नाभिकीय रिएक्‍टर सहित नाभिकीय ईंधन चक्र सुविधाओं में आपातस्थिति का प्रहस्‍तन, आपाती योजना के अनुसार संयंत्र प्रबंधन द्वारा किया जाता है तथा स्थिति के अनुसार संयंत्र आपातस्थिति, स्‍थलीय आपातस्थिति तथा अपस्‍थलीय आपातस्थिति के प्रहस्‍तन से जुड़ी एजेंसियों को सूचना दी जाती है। नाभिकीय ईंधन चक्र सुविधा, स्‍थल की सीमा (अपवर्जन सीमा सहित, जहां कोई नहीं रहता) एक कि.मी. से अधिक दूरी तक होती है। अधिकतर स्थितियों में आपातस्थिति स्‍थल सीमा के अंदर ही होती है तथा स्‍थल या अपस्‍थल के लोगों/पर्यावरण को प्रभावित नहीं करती। परंतु ऐसी किसी भी आपातस्थिति (संयंत्र/स्‍थलीय /अपस्‍थलीय) की सूचना एईआरबी तथा परमाणु ऊर्जा विभाग के आपात केंद्र को देना आवश्‍यक है।

Answered by Anonymous
6

Answer:

रक्ताधान रक्त या रक्त-आधारित उत्पादों को एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति के परिसंचरण तंत्र में स्थानांतरित करने की प्रक्रिया है। कुछ स्थितियों में, जैसे कि चोट लगने के कारण अत्यधिक रक्तस्राव होने पर, रक्ताधान जीवन-रक्षी हो सकता है, या शल्य-चिकित्सा के दौरान होने वाले रक्त की हानि की आपूर्ति करने के लिए इसका उपयोग किया जा सकता है। रक्ताधान का उपयोग रक्त संबंधी बीमारी के द्वारा उत्पन्न गंभीर रक्तहीनता या बिम्बाणु-अल्पता (रक्त में प्लेटलेटों की संख्या में कमी) का उपचार करने के लिए भी किया जा सकता है। अधिरक्तस्राव (हीमोफ़ीलिया) या अर्द्धचन्द्राकार लाल रक्तकोशिका संबंधी बीमारी से प्रभावित व्यक्ति के लिए बहुधा रक्ताधान की आवश्यकता हो सकती है। प्रारंभिक रक्ताधानों में संपूर्ण रक्त का उपयोग होता था, लेकिन आधुनिक चिकित्सा प्रणाली आम तौर पर केवल रक्त के अवयवों का उपयोग करती हैं।

Similar questions