आप दूरी मापने के लिए किसी लचीले फौते का उपयोग क्यों नहीं करते? यदि आप किसी दूरी को लचीले फीते से मापें तो अपनी माप को किसी अन्य को बताने में आपको जो समस्याएँ आएँगी उनमें से कुछ समस्याएँ लिखिए।
Answers
दूरी मापने के लिए किसी लचीले फीते (Elastic tape) का उपयोग इसलिए नहीं करते हैं क्योंकि लचीला फीता गलत माप देता है। लचीले फीते की लंबाई भिन्न होती है और उस बल पर निर्भर करती है जिसके द्वारा इसे खींचा जाता है। लचीली मापन फीते को खींचने की दर प्रति व्यक्ति भिन्न-भिन्न हो सकती है इसलिए इससे मापन ठीक नहीं होगा।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ (गति एवं दूरियों का मापन) के सभी प्रश्न उत्तर :
https://brainly.in/question/15572500#
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
7. किसी स्वेटर बुनने की सलाई की लंबाई मापते समय स्केल पर यदि इसके एक सिरे का पाट्यांक 3.0 सेंटीमीटर तथा दूसरे सिरे का पाठ्यांक 33.1 सेंटीमीटर है तो सलाई की लंबाई कितनी है?
https://brainly.in/question/15573069#
8. किसी चलती हुई साइकिल के पहिए तथा चलते हुए छत के पंखे की गतियों में समानताएँ तथा असमानताएँ लिखिए।
https://brainly.in/question/15573098
Explanation:
उत्तरःलचीला फीता लम्बा या छोटा किया जा सकता है। इसलिये उस से लिया गया माप मात्रक और स्थिर नहीं हो सकता । लचीले फीते को खींच कर लिया गया माप, कम को अधिक और अधिक को कम कर सकता है। यदि माप जूते के लिये है तो जूता छोटा या बड़ा खरीदा जा सकता है ।