आप दूरदर्शन पर छात्रोपयोगी कार्यक्रम देखना चाहते हैं। संबंधित अधिकारी को इस कार्यक्रम का विवरण और
उसकी उपयोगिता का वर्णन करते हुए इसकी व्यवस्था हेतु पत्र लिखिए।
रेलव-कर्मचारी के अशिष्ट व्यवहार की शिकायत रेल के उच्चाधिकारी को कीजिए।
Answers
Explanation:
मित्र!
आपके प्रश्न के लिए हम अपने विचार दे रहे हैं। आप इनकी सहायता से अपना उत्तर पूरा कर सकते हैं।
पता-----------------
दिनांक--------------
सेवा में,
निदेशक महोदय,
"दूरदर्शन",
हरी नगर, नई दिल्ली।
विषय— छात्रों के लिए उपयोगी कार्यक्रमों का प्रसारण करने के विषय में पत्र।
महोदय,
मैं रामजस विद्यालय का छात्र हूँ। आजकल दूरदर्शन में छात्रों के लिए उपयोगी कार्यक्रमों में बहुत कमी आ गई है। हम सभी छात्र चाहते हैं कि दूरदर्शन में छात्रों के लिए विज्ञान विषय पर एक प्रश्नोत्तरी का कार्यक्रम आरम्भ किया जाए ताकि छात्रों का ज्ञानवर्धन हो सके। कार्यक्रम 1 घंटे का हो और इसे शाम 8 बजे से प्रसारित किया जाए।
अत: आपसे अनुरोध है कि छात्रों के लिए कृपया इस उपयोगी कार्यक्रम को आरम्भ किया जाए जिससे हम सभी छात्र लाभान्वित होंगे। हम सभी छात्र इस कार्य के लिए आपके आभारी रहेंगे।
धन्यवाद सहित,
भवदीय
दीपक