आप दयाल सिंह पब्लिक स्कूल, दिल्ली की छात्रा अर्चिता है ।विद्यालय में आपका आधार कार्ड कहीं खो गया है। इस विषय पर सूचना लिखिए।
Answers
(सूचना लेखन)
सूचना
दयाल सिंह पब्लिक स्कूल
दिल्ली
विद्यालय के सभी विद्यार्थियों और अध्यापकों के लिये एक आवश्यक सूचना है कि मेरा आधार कार्ड कल दिनाँक 16 अक्टूबर 2020 को विद्यालय परिसर में कहीं खो गया है। आधार कार्ड पर मेरा नाम अर्चिता शर्मा, पिता का नाम - रमन शर्मा अंकित है। आधार कार्ड का नंबर 2635 30131 5566 14 है। सभी छात्र साथियों और गणमान्य अध्यापकों से अनुरोध है कि जिस किसी छात्र या अध्यापकगण को वो आधार कार्ड मिले तो कृपया उसे प्रधानाचार्य सर के कार्यालय में जमा करा दें। आप सभी की अति कृपा होगी।
धन्यवाद
अर्चिता शर्मा,
रोल नं. -31,
कक्षा - 10B
दयाल सिंह पब्लिक स्कूल,
दिल्ली
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
आपका स्कूल बैग खो गया है| आप अपना रोल न. बताते हुए स्कूल के नोटिस बोर्ड के लिए सूचना तैयार कीजिए।
https://brainly.in/question/23142412
═══════════════════════════════════════════
प्रथम विद्यालय की कैंटीन कॉपी-किताबें खरीदने के लिए खोल दी गई है। इसके लिए सुचना तैयार कीजिये ।
https://brainly.in/question/17773948
═══════════════════════════════════════════
विद्यालय का वार्षिक खेल-दिवस मनाया जाएगा जिसमें पुराने विद्यार्थी और अभिभावक आमंत्रित हैं, समय और स्थान की सूचना देते हुए विज्ञापन लिखिए ।
https://brainly.in/question/12265647
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Answer:
in the above suchna lekhan change your name to bhumika