आप विनय, बाल भारती स्कूल के हैड ब्वाय हैं। आपके
विद्यालय में गरीब छात्रों के लिए सायंकालीन शिक्षा का
प्रबंध किया गया है। इसके लिए विद्यार्थियों को सहयोग देने
हेत सचित करें।
Answers
Answer:
करौली| शहर के बाल भारती इंग्लिश मीडियम स्कूल के दसवीं के छात्र छात्राओं ने सत्र 2018 19 में 90% अंक प्राप्त कर विद्यालय और जिले का नाम रोशन किया है। विद्यालय के संचालक विभोर शर्मा ने बताया कि विद्यालय की अनुष्का शर्मा (93%),वैभव गोयनका ने (92%),हर्षित जाट (90%) और अधिकतर विद्यार्थियों ने 75% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। शर्मा ने बताया कि विद्यालय निरंतर 7 वर्षों से शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम देता आ रहा है। वहीं विद्यालय अन्य विद्याथिग्यों ने भी अच्छे अंक प्राप्त किए हैं। जिसमें अभिन्दन शर्मा, मुमुक्षा मुद्गल,सोनम जादौन,फलक खान, चित्रा अग्रवाल ने भी अच्छे अंक प्राप्त किए। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों ने भविष्य में डॉक्टर,इंजीनयर बनकर समाज सवा के कायों को करने के लिए संकल्प लिया। इसके बाद विद्यालय परिवार की ओर से सभी विद्यार्थियों को पारितोषक देकर सम्मानित किया गया। वहीं उन्होंने करौली के समस्त लोगों से प्रार्थना की कि वह सदैव विद्यालय पर अपना आशिष वनाए रखें।