Hindi, asked by sargamsurtaali, 8 months ago

आप वार्षिक परीक्षा में प्रथम आए हैं। इसके लिए आपके मामा ने आपको पुरस्कार के रुप में टेबलेट भेजा है।उसी का धन्यवाद प्रकट करते हुए उन्हें पत्र लिखिए।

Answers

Answered by gkmantri04
125

Explanation:

आप वार्षिक परीक्षा में प्रथम आए हैं। इसके लिए आपके मामा ने आपको पुरस्कार के रुप में टेबलेट भेजा है।उसी का धन्यवाद प्रकट करते हुए उन्हें पत्र लिखिए।

658 -78 , शिवाजी मार्ग,

नोएडा -110020

दिनांक : 7 जुलाई

आदरणीय मामाजी ,

सादर प्रणाम।

आशा है आप सब लोग वहां पर कुशल मंगल से होंगे।मामाजी आज दोपहर ही आपका भेजा हुआ उपहार मिला। जब मैंने उपहार को खोल कर देखा तो , उपहार के रूप में अपना मनपसंद टैबलेट देखकर मेरा खुशी का ठिकाना नहीं रहा। मैं बहुत समय से अपने स्कूल के कार्य के लिए टैबलेट लेने की सोच ही रहा था। लेकिन आपने वार्षिक परीक्षा में प्रथम आने पर मुझे यह उपहार स्वरूप दे दिया। मामाजी इसके लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

मामाजी आपको जब भी समय मिले , आप अवश्य हमारे घर आइए। मैं आपके आने की प्रतीक्षा करूंगा। उपहार के लिए आपका फिर से एक बार बहुत-बहुत धन्यवाद।

आपका प्रिय भांजा

हिमांशु

Similar questions