Hindi, asked by aditya1064189, 11 months ago

आप विद्यालय के छात्र संघ के सचिव है। विद्यालय में मोबाइल निषेध है । इससे
संबंधित सूचना जारी करते हुए 25-30 शब्दों में सूचना तयार कीजिए ।​

Answers

Answered by studay07
4

Answer:

बहुत महत्वपूर्ण सूचना (छात्रों के लिए ...)

तारीख = XX/XX/XXXX

कॉलेज शिक्षण और ज्ञान के आदान-प्रदान का एक माध्यम है। आपको यहां आना चाहिए और अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए, और मोबाइल जैसे उपकरणों पर सख्त प्रतिबंध है। यदि किसी छात्र के पास मोबाइल जैसा कोई उपकरण पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, और छात्र के मोबाइल को जब्त करने के साथ जुर्माना भी लगाया जाएगा। हालांकि, सभी छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे कॉलेज में मोबाइल का इस्तेमाल न करें।

छात्र संघ के सचिव

(विद्यालय का नाम)

Answered by bhatiamona
9

आप विद्यालय के छात्र संघ के सचिव है। विद्यालय में मोबाइल निषेध है । इससे

संबंधित सूचना जारी करते हुए 25-30 शब्दों में सूचना तयार कीजिए ।​

                                         सूचना

D.A.V पब्लिक स्कूल शिमला,  

प्रिय छात्रों

विद्यालय के छात्र संघ के सचिव होने के नाते में आप सभी छात्रों को यह सूचित करना चाहता हूँ ;  कि विद्यालय में मोबाइल निषेध है। यदि कोई भी छात्र विद्यालय में मोबाइल के साथ पाया गया तो उसे 2000 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा और साथ में उसके खिलाफ सख्त कारवाई की जाएगी| आप सभी को ध्यान देना होगा, विद्यालय में मोबाइल नियम के खिलाफ है| हम सब यहाँ पर पढ़ाई के लिए आते है|  मेरा आप सब से अनुरोध है कि इस सूचना को ध्यान में रखे|  

धन्यवाद ,

D.A.V पब्लिक स्कूल शिमला ,

छात्र संघ सचिव|

रमन शर्मा |

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/14824848

विद्यालय में आयोजित होने वाले 'मुफ्त चिकित्सा जाँच शिविर' की जानकारी

देते हुए विद्यालय सचिव की ओर से जारी एक सूचना तैयार कीजिए।​

Similar questions