Hindi, asked by anushkagosain06, 10 months ago

आप विद्यालय के सचिव है । 'दिशा बोध' संस्था की ओर से आपके विद्यालय मे गरीब बच्चो के लिए पुस्तके दान करने हेतु शिविर का आयोजन 10 अप्रैल 2020 को किया जाएगा । इसको सुचना सभी वदयाथियों को देते हुए एक सूचना तैयार किजिए ।

Answers

Answered by playingsanu
1

         कखग पब्लिक स्कूल ,दिल्ली

  सूचना

दिनांक: २० अक्टूबर, २०..

                 दिवाली मेले का आयोजन

सभी विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि 25 मार्च को दोपहर 3:00 बजे से हमारे विद्यालय के खेल मैदान में दिवाली मेले का आयोजन किया जाएगा। विद्यालय के सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों से आग्रह है कि वह इस समारोह में अवश्य उपस्थित हो। जिससे यह मेला सफल हो सके।

आज्ञा से

कखग

विद्यालय सचिव

आशा करता हूँ मदद आया होगा

इसे ब्रन्लिएस्त मार्क करना ना भूले

Similar questions