आप विद्यालय के सचिव हैं विद्यालय में होली मेला आयोजित करना चाहते हैं सूचना लेखन
Answers
आप विद्यालय के सचिव हैं विद्यालय में होली मेला आयोजित करना चाहते हैं सूचना लेखन
सूचना D.A.V पब्लिक स्कूल दिल्ली ,
प्रिय छात्रों और शिक्षकों ,
आप सभी छात्रों और शिक्षकों यह सूचना सूचित किया जाता है, शनिवार 2-02-2021 को हमारे विद्यालय में 'होली मेला आयोजित किया जा रहा है | मेले का आयोजन सुबह 10 बज़े से 4 बज़े तक होगा | इच्छुक छात्र और शिक्षक अपने स्टाल भी लगा सकते | आप सभी छात्रों और शिक्षकों का आना अनिवार्य है | इस दिन कोई छुट्टी नहीं करेगा | मेरा आप सब से अनुरोध है कि इस अफसर का आनन्द लीजिए | अधिक जानकरी के लिए विद्यालय के सूचना कक्ष में सूचना ले सकते है |
धन्यवाद ,
D.A.V पब्लिक स्कूल दिल्ली ,
विद्यालय सचिव ,
मान शर्मा |
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/24049359
सूचना लिखिए आप अपनी कॉलोनी के कल्याण परिषद के अध्यक्ष अपने क्षेत्र में बालकों की साफ सफाई के प्रति जागरूकता लाने हेतु कॉलोनी वासियों के लिए 4050 शब्द में सूचना लिखिए |