Hindi, asked by Simranyadav1512, 4 months ago

आप विद्यायल की तरफ से मेघालय की यात्रा पर गये है वहां की सुंदरता एवं पर्यटन स्थलों का वर्णन करते हुए अपने मित्र को पत्र लिखिए ।।।।।।।
pls answer this question correctly as it is very urgent .....

I will definitely mark u as a brainliest if u will ans this correctly....​

Answers

Answered by sakshamnirala1p434vq
1

Answer:

18/70,

मल्लेश्वरम् बेंगलूरू

दिनांक : 07 अप्रैल 2019

प्रिय मित्र मोहन,

पर्यटन स्थल की यात्रा पूरी करके आने पर तुम्हारा पत्र मिला। समाचार पाकर खुशी हुई। यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारी आगरा की यात्रा बहुत ही मनोरंजक और ज्ञानवर्धक रही। आगरा में मुझे ताजमहल की सुन्दरता मनमोहक लगी जिसमें कि चाँदनी रात में इसकी सुन्दरता देखते ही बनती है। वह मुमताज महल की स्मृति में शहजहाँ द्वारा बनवाया गया हैं। यह संगमरमर का बना हुआ है। इसके किनारे यमुना नदी बहती है। संगमरमर के विशाल चबूतरे पर इसका निर्माण किया गया है। चबूतरे के चारों कोनों पर चार-गगनचुम्बी मीनारें हैं। इस विशाल भवन के बीचों-बीच शहजहाँ और मुमताज की कब्र हैं। पूर्णिमा की चाँदनी रात में महल के सौंदर्य को और महल की शिल्पकारी देखकर इसके कारीगरों की प्रशंसा किए बिना नहीं रहा जाता। मित्र, इस बार उम्मीद करता हूँ कि तुम अपने माता-पिता के साथ इसे, इसके सौंदर्य को अवश्य देखने जाओगें। तभी मेरे इस आनंद का अनुभव कर सकोंगे। माताजी और पिताजी को प्रणाम कहना। तुम्हारा मित्र तुम्हारे अगले पत्र के इंतजार में रहेगा।

तुम्हारा दोस्त श्याम

सेवा में,

मोहन

101, एम.जी. रोड़

मैसूर – 570 006

Similar questions
Math, 2 months ago