Hindi, asked by viveksharma701grd, 4 months ago

आप वन महोत्सव के अवसर पर अपने नगर मैं वृक्षारोपण कराना चाहता हु है नगर के उद्यान विमाता के अधिकारी को पत्र लिखकर पौधों की व्यवस्था करने का अनिरुद्ध कीजिए हिंदी में पत्र

Answers

Answered by dipakmali7773
10

दिनाकं 14 मार्च 2015

सेवा में

अधीक्षक महोदय

पौधशाला उज्जैन

विषय: पौधों का वितरण

सम्माननीय महोदय

मैं रामनगर कल्याण समिति के सचिव की हैसियत से आपसे निवेदन करना चाहता हूॅं कि हमारी समिति नगर में हरियाली को बढ़ावा देने के लिए पौधा—वितरण अभियान चलाना चाहती है। इसमें हमें आके सहायोग और अवाशीर्वाद की आवश्यकता है। हमने लोगों को अपने घरों, मोहल्लों और आसपास पौधे लगाने और उन्हें बड़ा होने तक सॅंभालने के लिए प्रेरित किया हैं। आपसे इतन निवेदन है कि आप हमारी समिति को पौधे नि:शुल्क प्रदान करने की कृपा करें। साथ ही एक दिन अपना कीमती समय निकाल कर उन्हें आवश्यक निर्देश भी देने की कृपा करें।आपके उत्तर और सहयोग की प्रतीक्षा में:—

भवदीय

अमित चौरसिया

Similar questions