Hindi, asked by nagdebasish, 2 months ago

आप ववद्र्ािर् द्वारा आर्ोजजत ‘राजस्थान भ्रमण’ से िौटकर ववद्र्ािर् के छात्रावास में आए
हुए हैं, भ्रमण के िौरान िेखे गए स्थिों का वणनय करते हुए अपने िािा-िािी को पत्र लिखें।

Answers

Answered by BrainlyGovind
19

जयपुर में मौजूद बीबीसी सहयोगी मोहर सिंह मीणा के अनुसार, राजस्थान में कोविड-19 के टीकाकरण के लिए 167 सेंटर बनाए गए हैं. प्रथम चरण में सरकारी और निजी संस्थानों के स्वास्थ्यकार्मिकों को टीके लगाए जा रहे हैं. आज 0.5 एमएल की पहली खुराक दी जा रही है, जिसके 28 दिन बाद दूसरी खुराक 0.5 एमएल दी जाएगी.

जयपुर में मौजूद बीबीसी सहयोगी मोहर सिंह मीणा के अनुसार, राजस्थान में कोविड-19 के टीकाकरण के लिए 167 सेंटर बनाए गए हैं. प्रथम चरण में सरकारी और निजी संस्थानों के स्वास्थ्यकार्मिकों को टीके लगाए जा रहे हैं. आज 0.5 एमएल की पहली खुराक दी जा रही है, जिसके 28 दिन बाद दूसरी खुराक 0.5 एमएल दी जाएगी.राजस्थान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सचिव सिद्धार्थ महाजन ने बीबीसी से कहा कि केंद्र के बाद राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सभी मंत्रियों की मौजूदगी में टीकाकरण की शुरूआत की गई. इस कार्यक्रम से सभी ज़िले जुड़े.

जयपुर में मौजूद बीबीसी सहयोगी मोहर सिंह मीणा के अनुसार, राजस्थान में कोविड-19 के टीकाकरण के लिए 167 सेंटर बनाए गए हैं. प्रथम चरण में सरकारी और निजी संस्थानों के स्वास्थ्यकार्मिकों को टीके लगाए जा रहे हैं. आज 0.5 एमएल की पहली खुराक दी जा रही है, जिसके 28 दिन बाद दूसरी खुराक 0.5 एमएल दी जाएगी.राजस्थान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सचिव सिद्धार्थ महाजन ने बीबीसी से कहा कि केंद्र के बाद राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सभी मंत्रियों की मौजूदगी में टीकाकरण की शुरूआत की गई. इस कार्यक्रम से सभी ज़िले जुड़े.महाजन बताते हैं कि राजस्थान में 167 सेंटर्स पर टीकाकरण हो रहा है. इनमें से 6 सेंटर्स को वैक्सीन के लिए बनाए गए हैं. पहला टीका सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ सुधीर भंडारी ने लगवाया. इसके बाद वहीं से सेवानिवृत्त एक अन्य डॉक्टर को टीका लगाया गया.

Answered by akeertana503
11

\Huge{\textbf{\textsf{\color{navy}{An}{\purple{sW}{\pink{eR{\color{pink}{:-}}}}}}}}

see the attachment

Attachments:
Similar questions