Science, asked by maahira17, 11 months ago

आप यह कैसे सिद्ध करेंगे कि वायु ज्वलन में सहायक होती है।

Answers

Answered by nikitasingh79
13

वायु ज्वलन में सहायक होती है हम यह एक क्रियाकलाप द्वारा सिद्ध करेंगे जो निम्न प्रकार से हैं -  

मोमबत्ती लेकर टब के अंदर जलाए जैसे कि चित्र में दिखाया गया है मोमबत्ती के ऊपर गिलास उल्टा करके रखिए । कुछ समय बाद मोमबत्ती बुझ जाएगी। गिलास के अंदर जितने वायु थी वह मोमबत्ती द्वारा प्रयोग कर ली गई । जब वह समाप्त हो गई तो मोमबत्ती बुझ गई। इससे सिद्ध होता है कि वायु ज्वलन में सहायक है।  

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

 

इस पाठ  (हमारे चारों ओर वायु) के सभी प्रश्न उत्तर :  

https://brainly.in/question/15615105#

 

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :

1. वायु के संघटक क्या हैं?

https://brainly.in/question/15615197#

2. वायुमंडल की कौन-सी गैस श्वसन के लिए आवश्यक है?

https://brainly.in/question/15615224#

Attachments:
Answered by Anonymous
6

\huge{\fbox{\fbox{\bigstar{\mathfrak{\red{Answer}}}}}}

मैं मोमबत्ती या जलते दिये को किसी बड़े कॉच के जग या पात्र से ढक कर दिखा सकती हूं कि वायु ज्वलन के लिए आवश्यक है । ऐसा करने पर, कुछ ही देर में मोमबत्ती बुझ जाती है, क्योंकि कॉच के पात्र के अन्दर की वायु समाप्त हो जाती है।❤️

Similar questions