Hindi, asked by abhyudyakashyap010, 2 months ago

आपचारिक पत्र: नगर निगम के अधिकारी को स्वच्छता के बाद धन्यवाद देते हुए पत्र लिखो​

Answers

Answered by world0of0study
1

Answer:

वा में  

श्रीमान निगमायुक्त,

दिल्ली नगर निगम,

दिल्ली I

विषय:- सार्वजनिक शौचालय बनवाने के सम्बन्ध में I

महोदय,

सविनय निवेदन यह है कि चांदनी चोक के साथ लगती झुगी झोंपड़ी के आस आस बहुत

सी गंदगी पड़ी रहती है I जिस कारण आने जाने बड़ी मुश्किल होती है I वहां पर सार्वजनिक

शौचालय न होने के कारण लोग खुले में ही शौच कर देते है I जिस कारण मक्खियाँ

भिन्न-भिनाती रहती हैं, यहाँ कोई बड़ी बीमारी फैलने की आशंका है I हमने कई बार वहां के

लोगों को कहा भी कि खुले में शौच न करे लेकिन शौचालय न होने की वजह से वो खुले में

हि शौच कर देते हैं I

अत: आपसे अनुरोध है कि इस बस्ती में सार्वजनिक शौचालय बनवाने की व्यवस्था कि

जाए, जिससे वहां के लोग खुले में शौच ने करें, ताकि कोई गन्दगी न फैले I आशा है आप

इस ओर तुतंत ध्यान देंगे I

धयवाद सहित,

निवेदक

क, ख, ग,

23/7 चांदनी चोक,

दिल्ली I

Similar questions