आपके आपके छोटे भाई ने बोर्ड की परीक्षा में महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त किया है। पुरस्कार में वह पिताजी से एक मोटरसाइकिल चाहता है ।उसे पत्र लिखकर समझाएं कि वयंस्क होने होने से पहले वाहन चलाना ठीक नहीं।
Answers
आपके आपके छोटे भाई ने बोर्ड की परीक्षा में महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त किया है। पुरस्कार में वह पिताजी से एक मोटरसाइकिल चाहता है ।उसे पत्र लिखकर समझाएं कि वयंस्क होने होने से पहले वाहन चलाना ठीक नहीं।
न्यू शिमला सेक्टर 2 ,
शिमला|
दिनांक 19 जून , 2019
प्रिय छोटे भाई विनय ,
विनय आशा करता हूँ आप सब घर में ठीक होगे । मैं बड़ा भाई होने का नाते इस पत्र के माध्यम से मैं तुम्हें कुछ बाते समझाना चाहता हूँ| हम सब के लिए यह बहुत ख़ुशी और गर्व की बात है की तुम ने बोर्ड की परीक्षा में महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त किया है। लेकिन पुरस्कार में पिताजी से एक मोटरसाइकिल की मांग करना गलत है , अभी तुम छोटे हो , ऐसे इन चीजों की मांग करना गलत है| वयंस्क होने होने से पहले वाहन चलाना ठीक नहीं। 18 साल से पहले मोटरसाइकिल चलाना कानून के खिलाफ है और गलत है| तुम पहले अपनी पढ़ाई पूरी कर लो अच्छे से फिर तुम्हें मैं लेकर दूंगा | ऐसे पिता जी को तंग करना भी अच्छी बात नहीं है|
आशा करता हूँ तुम मेरी बातों पर ध्यान दोगे और समझोगे | अपना ध्यान रखना|
तुम्हारा बड़ा भाई ,
रोहित |
Read more
https://brainly.in/question/3806225
Apne chote bhai ko marne laga kar padhne ki Salah dete Hue Patra likhiye
Answer:
न्यू शिमला सेक्टर 2
, शिमला।
दिनांक 19 जून, 2019
प्रिय छोटे भाई विनय,
विनय आशा करता हूँ आप सब घर में ठीक होगे । मैं बड़ा भाई होने का नाते इस पत्र के माध्यम से मैं तुम्हें कुछ बाते समझाना चाहता हूँ। हम सब के लिए यह बहुत ख़ुशी और गर्व की बात है की तुम ने बोर्ड की परीक्षा में महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त किया है। लेकिन पुरस्कार में पिताजी से एक मोटरसाइकिल की मांग करना गलत है, अभी तुम छोटे हो, ऐसे इन चीजों की मांग करना गलत है। वयस्क होने होने से पहले वाहन चलाना ठीक नहीं। 18 साल से पहले मोटरसाइकिल चलाना कानून के खिलाफ है और गलत है। तुम पहले अपनी पढ़ाई पूरी कर लो अच्छे से फिर तुम्हें मैं लेकर दूंगा। ऐसे पिता जी को तंग करना भी अच्छी बात नहीं हैlआशा करता हूँ तुम मेरी बातों पर ध्यान दोगे और समझोगे । अपना ध्यान रखना |
तुम्हारा बड़ा भाई,