आपके आसपास कौन कौन से फूल दिखाई देते हैं?
Answers
यह तो सही है कि फूलों की सुगंध से संताप मिट जाता लेकिन भाग्य या किसमत कैसे खुल जाएगी? दरअसल, भविष्य हमारे दिमाग में होता है और खुशबू भी दिमाग में ही जाती है। यदि आपके जीवन से संताप मिट गए तो निश्चत ही आपकी किस्मत खुद ब खुद खुल जाएगी। अब जानिए ऐसे 7 फूल जिन्हें घर आंगन में लगाने से मिलेगा सुख और खुल जाएगी किस्मत।
1. पारिजात का फूल-
पारिजात के फूलों को हरसिंगार और शैफालिका भी कहा जाता है। अंग्रेजी में इसे नाइट जेस्मिन और उर्दू में गुलजाफरी कहते हैं। पारिजात के फूल आपके जीवन से तनाव हटाकर खुशियां ही खुशियां भर सकने की ताकत रखते हैं। पारिजात के ये अद्भुत फूल सिर्फ रात में ही खिलते हैं और सुबह होते-होते वे सब मुरझा जाते हैं। यह माना जाता है कि पारिजात के वृक्ष को छूने मात्र से ही व्यक्ति की थकान मिट जाती है।
हरिवंशपुराण में इस वृक्ष और फूलों का विस्तार से वर्णन मिलता है। इन फूलों को खासतौर पर लक्ष्मी पूजन के लिए इस्तेमाल किया जाता है लेकिन केवल उन्हीं फूलों को इस्तेमाल किया जाता है, जो अपने आप पेड़ से टूटकर नीचे गिर जाते हैं। यह फूल जिसके भी घर-आंगन में खिलते हैं, वहां हमेशा शांति और समृद्धि का निवास होता है