Hindi, asked by anuj1045, 10 months ago

:आपके आसपास के व्यक्ति का कौन-सा व्यवहार आपको प्रेरणा देता है और क्यों? इसके बारे में 10 पंक्तियों में लिखिए।​

Answers

Answered by shishir303
38

हमारे पास एक बेहद सज्जन व्यक्ति रहते हैंस जो अक्सर सामाजिक कार्यों में संलग्न रहते हैं। उनकी दया भावना वाला व्यवहार हमेशा हमको प्रेरणा देता है और हमें भी उनकी तरह दयालु बनने के लिए प्रेरित करता है।

  • वह एक रिटायर्ड सरकारी अधिकारी हैं, उनकी आय का एकमात्र स्रोत उनको मिलने वाली पेंशन तथा उनके दूसरे घर का किराया है।
  • वे अपनी सारी आय सामाजिक कार्यों में लगा देते हैं। हम अक्सर उनको किसी ना किसी सामाजिक कार्यों में संलग्न देखते रहते हैं।
  • पहले वह हफ्ते में दो तीन बार अपने घर सौ-दो सौ लोगों के लिये खाना बनाकर ले जाते थे और किसी मंदिर के आगे दान की आस में घूम रहे गरीब लोगों में बांट देते थे।
  • इस समय वो ये कार्य नियमित रूप से कर रहे हैं, क्योंकि कोरोना महामारी के लॉकडाउन के कारण अनेक गरीब लोग भूख से परेशान हैं।
  • वह इस संकट की घड़ी में उन लोगों के लिए अपने घर से रोज खाना बना कर ले जाते हैंय़ वह ऐसा नियमित रूप से कर रहे हैं और सारा खर्चा खुद ही वहन करते हैं।
  • उनका पूरा परिवार इस कार्य में उनकी मदद करता है, और सब लोग मिलकर खाना बनाते हैं। हम लोग भी उनकी मदद के लिये जाते हैं।
  • उनकी सामाजिक भावना केवल लॉकडाउन तक सीमित नही है, वे हमेशा इसी तरह के समाजिक कार्य करते रहते हैं।
  • हमने उनसे काफी प्रेरणा ली है, हम अपने पैसे बचाकर उनको दे आते हैं, ताकि वे पैसे किसी अच्छे काम में लग सकें।
  • हमे पता है, कि वे पैसे उनके द्वारा किसी गरीब की तक किसी न किसी सहायता के रूप में पहुँचेंगे।
  • उनके सद् व्यवहार से हमको काफी प्रेरणा मिली है, और मानवता का महत्व पता चला है।
  • हमने भी जीवन भर उनके जैसे ही सामाजिक कार्य करने की ठानी है।
Answered by shailajavyas
29

Answer:

मेरे पड़ोस में एक दादाजी रहते हैं | वे (अवकाशप्राप्त )रिटायर्ड है और अधिक समय घर और मित्रों के बीच बिताते हैं |उनसे मुझे बहुत प्रेरणा मिलती हैं | सर्वप्रथम मुझे उनका सतत शांत और मुस्कुराता चेहरा देख - देखकर एक सकारात्मकता की भावना जागृत होती हैं |

                 यद्यपि उनका जीवन बड़े उतार चढाव से गुजरा हुआ था, फिर भी उनका सरल और शालीन व्यवहार मुझे प्रेरणा देता हैं | जीवन की ऊंची - नीची स्थितियों के दौर से गुजरने के पश्चात भी उनमें कहीं कोई खीझ या चिडचिडापन नहीं हैं | उनका जीवन के प्रति यह रवैया मेरा प्रेरणास्त्रोत है | वे नियमित,शिक्षित,अनुशासित एवं एक कर्मयोगी की भाँति हर समय किसी न किसी कार्य मे संलग्न रहते हैं | उनकी प्रत्येक कार्य के प्रति लगन देखकर मैं उनके प्रति नतमस्तक हो जाता हूँ |      

Similar questions