आपके आसपास के व्यक्ति का कौन-सा व्यवहार आपको प्रेरणा देता है और क्यों? इसके बारे में 10 पंक्तियों में लिखिए।
Answers
Answered by
3
मेरे घर के पास कुछ भैया हैं.
जो हर रोज गरीबों को खाना खिलाते हैं.
सब एकसाथ मिलके जिन लोगों को मदद चाहिए होता है , उनका मदद करते हैं.
हर मुसीबत में साथ देते हैं.
उन भाई लोगों का ऐसे लोगों की मदद करते देख बहुत प्रेरणा मिलती है.
उन भाइयों का कहना है , ओ सिर्फ लोगों के लिए है.
उनके चेहरे पे खुशी लाने के लिए बस एक छोटी सी कोशिश करते हैं.
हम सबको मिलके मदद करना चाहिए .
सब मिलजुलकर अगर कोई काम करे ,तो ओ काम सफल होता है.
उन भाइयों की खुद की एक संस्था है, जो ओ कड़ी मेहनत से बनाए हैं और इतने अच्छे से लोगों की मदद करते हैं.
Similar questions