आपके आसपास नगर पालिका कौन-कौन सा कार्य करवाती है। क्या आप भी अपने नगर की सफाई में
योगदान देते हैं यदि हां तो कैसे? लिखें।
Answers
Answer:
मेरे आस-पास के नगर पालिका में साफ-सफाई की बहुत ध्यान रखा जाता है हमारे शहर में साफ सफाई किया बहुत महत्व है हमारे देश में पूरा साल का एक परिमाण निकाला जाता है सारे राज्य मैं देखा जाता है कि साफ-सफाई कितनी किसमें बहुत अच्छी हुई है जो राज्य में सबसे अच्छी साफ सफाई का ध्यान रखा जाता है उसमें उसको राज्य को पुरस्कार मिलता है स्वच्छता अभियान का पुरस्कार दिया जाता है इसलिए हमारे नगर में साफ-सफाई की बहुत अहमियत रखी जाती है और हमारे आधार कार्ड बनाए जाते हैं जिस जो गरीब लोगों के नहीं बने हुए हैं क्योंकि गरीब क्योंकि आधार कार्ड हर समय पर जरूरी जरूरी होता है और आधार कार्ड के माध्यम से ही वोट देने का अधिकार होता है मैं साफ सफाई में योगदान अपना देना चाहती हूं मैं अपने नगर में साफ सफाई की पूरी अच्छी देखभाल करूंगी सारे जगह पर मैं अपनी एक कूड़ा दान बनाऊंगी जिसमें सारे आसपास के लोग उसमें कूड़ा डाल सकेंगे और दिल्ली सुबह सुबह एक गाड़ी से कूड़ा ले जाया जा ले जा कर एक जगह पर गड्ढे गड्ढे पर डाल दिया जाएगा उससे फर्टिलाइजर भी बनेगा और जमीन की बढ़ोतरी भी होगी