आपको ऐसा क्यों लगता है कि दुनिया में निजी जलापूर्ति के उदाहरण कम हैं?
Answers
Answer with Explanation:
हमको ऐसा इसलिए लगता है कि दुनिया में निजी जलापूर्ति के उदाहरण कम हैं । इसके लिए निम्नलिखित कारण जिम्मेदार है :
(1) पानी जीवन तथा अच्छे स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है।
(2) जनसुविधाएं उपलब्ध करवाना सरकार का एक महत्वपूर्ण कार्य है। जलापूर्ति करना भी सरकार की जिम्मेदारी है।
(3) सरकार जलापूर्ति के लिए कुछ धन प्राप्त करती है परंतु सरकार द्वारा लिया जाने वाला शुल्क निजी कंपनियों के मुकाबले बहुत कम है।
(4) विश्व में जहां जलापूर्ति का कार्य निजी कंपनियों को दिया गया, वहां पर इसकी कीमतों में अचानक बहुत वृद्धि हो गई । जिसको देना कई लोगों की क्षमता से बाहर हो गया।
(5) बोलीविया में इसके कारण दंगे तथा विरोध प्रदर्शन हुए , जिसके कारण सरकार ने जलापूर्ति की जिम्मेदारी निजी कंपनियों से लेकर स्वयं ले ली।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
किसानों द्वारा चेन्नई के जल व्यापारियों को पानी बेचने से स्थानीय लोगों पर क्या असर पड़ रहा है? क्या आपको लगता है कि स्थानीय लोग भूमिगत पानी के इस दोहन का विरोध कर सकते हैं? क्या सरकार इस बारे में कुछ कर सकती है?
https://brainly.in/question/11145636
ऐसा क्यों है कि ज्यादातर निजी अस्पताल और निजी स्कूल कस्बों या ग्रामीण इलाकों की बजाय बड़े शहरों में ही हैं?
https://brainly.in/question/11145648