आपके अनुसार गांधी जी ने सैद्धांतिक तौर पर हिंदी में बोलने का निर्णय क्यों लिया
Answers
Answered by
17
हमारे विचार में गांधी जी ने सैद्धांतिक रूप से हिंदी बोलने का निर्णय इसलिए लिया क्योंकि हिंदी उस समय भारत के लगभग हर हिस्से में बोली समझी जाती थी। भारत के कुछ राज्यों आदि में तो हिंदी को अच्छी तरीके से बोल और समझ लेते थे। इसलिए गांधी्जी जी ने हिदी भाषा को अपनाने का निर्णय लियाॉ गांधी जी ने सारे भारतीयों को अपने लेखों आदि के माध्यम से समझाने का प्रयत्न किया उनके अनुसार किसी मजबूत राष्ट्र में एक भाषा होनी चाहिए। हर देश की एक राष्ट्रभाषा होनी चाहिए और वही संपर्क भाषा चाहिए। इसलिए उस समय हिंदी अपने चरम स्तर पर पहुंच चुकी थी। अधिकतर जनमानस की भाषा हिंदी ही थी, इसलिये गाँधी ने सैद्दांत तौर पर हिंदी में बोलने का निर्णय लिया ताकि ज्यादा से ज्यादा तक अपनी बात पहुँचा सकें।
☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼
Similar questions