Social Sciences, asked by imranahmad2018110015, 9 months ago

आपके अनुसार लोकतंत्र को बेहतर बनाने में नागरिकों को क्या yogdan ho sakta hai​

Answers

Answered by shishir303
5

हमारे विचार में लोकतंत्र को बेहतर बनाने के लिए नागरिकों को सबसे जरूरी योगदान यह है कि वह जागरूक और विवेकशील बनें। एक जागरूक और विवेकशील नागरिक ही सही जन-प्रतिनिधि का चुनाव कर सकता है।

लोकतंत्र को बेहतर बनाने के लिए ईमानदार, निष्पक्ष और स्वच्छ छवि वाले जन-प्रतिनिधियों की आवश्यकता होती है और ऐसे स्वच्छ छवि वाले जनप्रतिनिधियों को चुनकर भेजने का कर्तव्य नागरिकों का ही होता है। अगर अपराधिक छवि वाले या भ्रष्टाचारी प्रवृत्ति वाले अथवा अविवेकशील लोग जनप्रतिनिधि बनकर सरकार में चुनकर जाएंगे तो वह सरकार का संचालन ठीक प्रकार से नहीं कर सकते। इससे लोकतंत्र की मूल भावना प्रभावित होगी।

अतः लोकतंत्र को बेहतर बनाने के लिए सबसे पहला कार्य नागरिक यही करें कि वह स्वच्छ छवि वाले ईमानदार व योग्य प्रतिनिधियों को चुनकर भेजें। उसके अतिरिक्त वह लोकतंत्र के सभी सिद्धांतों का पूरी तरह पालन करें, सदैव जागरूक रहें। यदि उनके द्वारा चुने गए जनप्रतिनिधि सही कार्य नहीं कर रहे हैं तो उन्हें हटाने में कोई संकोच ना करें।

नागरिक जनप्रतिनिधियों को धर्म, जाति, समुदाय के आधार पर न चुने बल्कि उन्हें उनकी योग्यता और ईमानदारी के आधार पर चुनें।

नागरिकों का योगदान यह भी होना चाहिए कि वह पार्टी-तंत्र को बढ़ावा ना दें। वे किसी भई एक पार्टी के कट्टर समर्थक बनकर ना रहे बल्कि अपनी सोच में लचीलारुख अपनाएं जो बेहतर कार्य करे, उसको चुनने में संकोच ना करें। अक्सर ऐसा होता है कि लोकतंत्र में कुछ लोग पार्टी के प्रति कट्टरवाद अपना लेते हैं, अतः जिस पार्टी को पसंद करते हैं उसी के प्रतिनिधि को सुनते हैं। चाहे वह अयोग्य या भ्रष्ट ही क्यों न हो। ये प्रवृत्ति लोकतंत्र की प्रक्रिया के लिए घातक होती है।

जब तक नागरिक अपने कर्तव्यों का पालन नहीं करेंगे और अपने अधिकारों का सदुपयोग नहीं करेंगे, तब तक लोकतंत्र बेहतर नहीं हो सकता, इसलिए अपने कर्तव्यों का पूरी तरह पालन करके अपने अधिकारों का सदुपयोग करें तो लोकतंत्र बेहतर होता जायेगा।

≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

लोकतांत्रिक देश संविधान क्यों अपनाते हैं?  

https://brainly.in/question/20099205  

═══════════════════════════════════════════  

भारतीय लोकतंत्र की प्रमुख दो चुनौतियां कौन-कौन सी है

https://brainly.in/question/20644995

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by sangeeta701167
2

Answer:

rrrrrrrrrrrrrrrrrrrrøøøøøøøøøøøøhhhhhhhhhhhhiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiittttttttttttttttttttttttttttttttttttttttttt

Similar questions