Hindi, asked by vaishaligupta1110, 10 months ago

आपको अपने चचेरे भाई के पास नैनीताल जाना था परंतु लॉक डाउन के कारण आप नहीं जा पाए इसकी सूचना देते हुए उसे एक क्षमा याचना संबंधी पत्र लिखिए और लोगों से होने वाले लाभ तथा हानि के बारे में भी बताएं​

Answers

Answered by ssomi2377
0

Explanation:

मेरे प्रिय चचेरे भाई मुझे माफ करना पर इसमें मेरी कोई गलती नहीं है लोग टाउन के कारण मैं तुम्हारे पास नैनीताल नहीं आ सकती कृपा कर मुझे माफ कर देनातुम्हारी प्रिय चचेरी बहन हरमन

Answered by bhatiamona
4

आपको अपने चचेरे भाई के पास नैनीताल जाना था परंतु लॉक डाउन के कारण आप नहीं जा पाए इसकी सूचना देते हुए उसे एक क्षमा याचना संबंधी पत्र लिखिए और लोगों से होने वाले लाभ तथा हानि के बारे में भी बताएं​?

48, राम नगर कॉलोनी,

नैनीताल

3 मई2020

प्रणाम भैया ,

               आशा करता हूँ आप परिवार सहित अपने घर में सुरक्षित होंगे| लॉकडाउन के कारण मैं नैनीताल नहीं आ पाया | मुझे इस बात का बड़ा दुःख है कि मैं आपकी ख़ुशी में शामिल नहीं हो पाया| कोरोना बीमारी के कारण हालत ही ऐसे बने हुए की कोई भी अपने घरों से बहार नहीं निकल सकता | न आने के लिए मैंने आप से क्षमा मांगता हूँ | आशा करता हूँ आप मज़बूरी को समझोगे |

एब बात अच्छी बात यह भी जितने कम लोग एक जगह इक्कठे होंगे उससे हमें ही हानी होगी | यह बीमारी एक आदमी से बहुत से लोगों को संक्रमित करती है| ज्यादा भीड़ वाली जगह में जाने से हमें बहुत हानी है| हमें भी यह बीमारी लग सकती है|

हमारा लाभ इसी में है की कम से कम लोग एकत्रित हो और सामाजिक दूरी का पालन करें| इस बीमारी से बचने का यही एक मात्र उपाय है अपने घरों में रहे , बिना मतलब से घरों से बहार न जाए , बार-बार अपने हाथों को धोते रहें |

आप सब अपना ध्यान रखना और चाचा-चाची को प्रणाम बोलना | बीमारी के खत्म होते मैं सबसे पहले आप से मिलने आऊंगा | आपके पत्र का इंतजार करूंगा |

आपका छोटा भाई ,

रोहित |

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/16454498

ख. निम्नलिखित विषय पर 120 शब्दों में एक पत्र (अनौपचारिक) लिखिए:

कोरोना महामारी (Pandemic) को लेकर हुए अपने समस्त अनुभव, अपने मित्र/सहेली से, एक पत्र के माध्यम से साझा(share) कीजिए।पत्र में इस महामारी से बचने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों और इसे रोकने के उपायों की भी चर्चा कीजिए।

2कोरोना के कारन आप अपने घर में ही रह रहे हैं इस दौरान आपने घर में रहकर क्या-क्या सीखा उसका वर्णन करते हुए अपने मित्र को पत्र लिखिए।

Similar questions