Hindi, asked by durivirajini7826, 7 months ago

आपको अपने क्षेत्र में धातु में काम कर रहे समुदाय की गरीबी एवं शैक्षिक अवस्था पर एक प्रस्तुतीकरण तैयार करने के लिए कहा गया है। क्षेत्रीय सरकार द्वारा इस समुदाय की जीवनचर्या, शिक्षा तथा स्वास्थ्य के सुधार हेतु जारी की गई योजनाओं का वर्णन करें।

Answers

Answered by seenavuppal
0

Answer:

please check on Google

Answered by dcharan1150
0

आपको अपने क्षेत्र में धातु में काम कर रहे समुदाय की गरीबी एवं शैक्षिक अवस्था पर एक प्रस्तुतीकरण तैयार करने के लिए कहा गया है। क्षेत्रीय सरकार द्वारा इस समुदाय की जीवनचर्या, शिक्षा तथा स्वास्थ्य के सुधार हेतु जारी की गई योजनाओं का वर्णन करें।

Explanation:

उत्तर :- धातु में काम कर रहें समुदाय के विकास के लिए सरकार ने कई सारे कदम उठाएँ हैं। इसके अलावा सरकार से श्रम कानून भी बनाया हैं, जिसके तहत इनके साथ कोई भी ठगी न हो।

इसके अलावा सरकार इन्हें रोजगार की गारंटी देने के लिए भी कई सारे योजना चला रहीं हैं, जिससे इन लोगों को आय करने का स्रोत नियमित रूप से मिलता रहें। इनकी शिक्षा के लिए अकसर निजी स्कूलों के अंदर सीट संरक्षित हो कर रहते हैं। स्वास्थ्य के लिए सरकार आयुष्मान भारत जैसे योजना चलाने के साथ ही साथ शर्म कानून के आधार पर इनके जान के प्रति सुरक्षा की पुष्टि करती हैं।

Similar questions