• आपको अपनी कक्षा के साथियों के साथ पिकनिक पर जाना है, पिता जी के साथ हुए संवाद लिखिए
Answers
राहुल :पिताजी आज कक्षा में हमारी शिक्षिका ने जाते वक्त हमें बताया कि हमारी पिकनिक की यात्रा शुरू होने वाली है
राहुल के पिता जी: हां बेटा यह तो बहुत अच्छी बात है तो तुम्हें आगे क्या सोचना है
राहुल: पिता जी मुझे भी अपने बाकी सब पार्टियों के साथ उस पिकनिक में जाना है
राहुल के पिताजी :बेटा लेकिन तुम्हारी कक्षा के कितने बच्चे जा रहे हैं
राहुल: 25 बच्चे पिताजी
राहुल के पिता जी :बेटा यह तो अच्छी बात है कि 25 बच्चों ने इस कार्य क्रम में भाग लिया है लेकिन मैं तुम्हें यह जाने की अनुमति नहीं दे सकता क्योंकि तुम्हारी परीक्षाएं निकट आ रही है
राहुल :पिता जी मुझे भी जाने का अधिक मन है कृपा कर मुझे भी जाने की अनुमति दें मैं आपसे वादा करता हूं कि मेरी परीक्षाओं में मेरा रिजल्ट अच्छा आएगा
राहुल के पिता जी: चलो ठीक है मैं तुम्हें जाने की अनुमति केवल इसी शर्त पर दे रहा हूं क्योंकि तुमने वादा किया है कि अपने परीक्षा में अच्छे अंको से पास होगे
राहुल :वादा करता हूं पिताजी धन्यवाद
राहुल के पिताजी: पर बेटा जाकर अपनी मां से भी एक बार अनुमति ले लो