Hindi, asked by sobersanya1, 10 months ago

आपकी बड़ी बहन को चिकित्सा महाविद्यालय में प्रवेश प्राप्त हो गया है . इस सफलता के लिए बधाई पत्र लगभग 80-100 शब्दों में लिखिए

Answers

Answered by jayathakur3939
37

परीक्षा भवन

क . ख . ग

दिनांक 25.02.2019

शिमला

प्रिय दीदी ,

मैं यहाँ कुशल मंगल से हूँ और आशा करती हूँ कि आप भी वहाँ अच्छी होगी। मुझे आज सुबह ही पिता जी ने बताया कि आपका दाखिला  चिकित्सा महाविद्यालय में हो गया है और मैं बहुत खुश हूँ | मैं जानती हूँ कि आप बहुत मेहनती हो और आप बहुत जल्दी एक अच्छी चिकित्सक बन जाओगी | इस पत्र के माध्यम से मैं आपको बधाई देना चाहती हूँ | जैसे ही मेरी परीक्षा खत्म होंगी मैं आपसे  मिलने आऊँगी । अपना ख्याल रखना |  

आपकी बहन

जिया

Answered by Vanisati
13

Answer:

परीक्षा भवन

नई दिल्ली

दिनांक- 25 फरवरी, 2022

प्रिय बहन

सप्रेम नमस्कार

. आशा करती हूं कि तुम ठीक होगी। आज जब में घर पहुँची तो पिता जी से पता चला की तुम्हारा पंतनगर चिकित्सा महाविद्यालय में प्रवेश प्राप्त हो गया है। मुझे यह जानकर बहुत ही खुशी हुई कि तुम्हारा प्रवेश पंतनगर संस्था में हो गया है ।

तुम्हे इसके लिए बहुत -बहुत शुभकामनाएं । मुझे यह जानकर खुशी हुई की तुमने नीट उत्तीर्ण कर लिया है.

तुम्हारी प्रिय बहन

क. ख .ग.

Similar questions