आपका बचपन और श्री कृष्ण के बचपन स किस प्रकार भिन्न है, खान- पान रहन सहन के आधार पर लिखिए
Answers
¿ आपका बचपन और श्री कृष्ण के बचपन से किस प्रकार भिन्न है, खान- पान रहन सहन के आधार पर लिखिए।
✎... हमारे बचपन और श्री कृष्ण के बचपन में अब काफी अंतर आ गया है।
श्री कृष्ण का बचपन प्रकृति के अधिक नजदीक था। उनके समय में शुद्ध खानपान उपलब्ध था। दूध दही घी मक्खन सब कुछ सहज और शुद्ध रूप में उपलब्ध थे। वह प्रकृति के बीच में अधिक विचरण करते थे, दिनभर ग्वाल-वालों के साथ गाय चराते, खेलते कूदते थे। उनका जीवन निच्छल और सहज था। छल कपट नहीं था और उनके ऊपर शिक्षा वगैरह का इतना अधिक बोझ और तनाव नहीं था जबकि आज का बचपन बहुत बदल चुका है। आज तो ना ही शुद्ध भोजन उपलब्ध है और ना ही शुद्ध वातावरण। ऊपर से शिक्षा का दबाव और परीक्षाओं का तनाव हमेशा रहता है। जीवनशैली भी कृत्रिम साधनों के आसपास सिमट कर रह गई है और प्रकृति का सानिध्य बहुत कम मिल पाता है। इस कारण हमारे बचपन और श्री कृष्ण के बचपन के बीच में बहुत गहरा अंतर आ चुका है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○