Hindi, asked by Ashisrivastava, 9 months ago

आपका भाई जो शहर से दूर रहकर पढ़ाई करता है और घर वापस नहीं लौट पाया है उससे कोरोनावायरस से बचने की सलाह देते हुए पत्र लिखो

plz answer fast. if ur answer is correct I will mark u as brainliest...​

Answers

Answered by nitashachadha84
1

क , ख , ग नगर

शिमला

दिनाक - 19 जुलाई 2020

प्रिय भाई

तुम केसे हो? मै यहा ठीक हू ।मै तुम्हे कोरोना वायरस से बचने के कुछ तरीके बताना चाहता हूँ।कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते इस वक़्त दुनिया के अलग अलग देशों में लॉकडाउन चल रहा है. इस कारण से लोग अपने अपने घरों में बंद हैं. उनमें वो महिलाएं भी शामिल हैं, जो अक्सर अपने जीवनसाथी के हाथों शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना की शिकार होती हैं.

घर में साथ रहने के कारण महिलाओं के शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न के मामले भी बढ़ गए हैं. अमरीका और ब्रिटेन जैसे विकसित देशों में उत्पीड़न की शिकार महिलाओं की मदद के लिए बने राष्ट्रीय हॉटलाइन नंबर पर पिछले दो हफ़्तों में फ़ोन कॉल की बाढ़ सी आ गई है.

जिसमें महिलाएं अपने साथी के हाथों प्रताड़ना की शिकायत कर रही हैं. लेकिन, संयुक्त राष्ट्र की महिला इकाई की कार्यकारी निदेशक, फुमज़िले म्लाम्बो एनगीका ने बीबीसी को बताया है कि अमेरिका और ब्रिटेन के उलट, विकासशील देशों में लॉकडाउन के दौरान इसके ठीक उलट स्थिति देखने को मिलेगी.

तुम्हरा प्रिय भाई

नाम

Mark me as brainliest

Answered by aadishree7667
3

ashi refer to pic above

Attachments:
Similar questions