Hindi, asked by twahlang7035, 1 year ago

आपका भाई परीक्षा में नकल करता हुआ पकड़ा गया जिसके लिए उसे दंडित किया गया।उसे समज़हते हुए पत्र लिखो

Answers

Answered by Anonymous
45
heya mate !!

here is your answer :-

•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••

महात्मा नगर ,
समीर कालोनी ,
लखनऊ ।

दिनांक = 05/06/2018

प्रिय अमित ,

कैसे हो ? तुम्हारे स्कूल के प्रधानाध्यापक का पत्र मिला । यह पढ़कर हैरानी हूई कि तुम परिक्षा में नकल करते पकड़े गए । जिसके लिए तुम्हें दंडित भी किया गया । यह सुनते ही पिताजी हँस - हँस कर लोट - पोट हो गए ।

देखों भाई परीक्षा तुम्हें परखने के लिए होती हैं । जिसमें नकल मारने से कोई फायदा नहीं होता ।तुम्हें जितना प्रश्न आए उतना ही लिखना चाहिए । नकल करके तुम स्वयं को धोखा दे रहे हो । अब तुम बड़े हो गए हो तुम्हें स्वयं कड़ी मेहनत करके अच्छे नंबरो से उत्तीर्ण होने का प्रयास करना चाहिए ।

पिताजी भी यही समझा रहे थे । आशा हैं तुम मेरी बातों पर गौर करोगे । और कड़ी मेहनत करके अच्छे नंबरो से उत्तीर्ण होंगे ।

तुम्हारा अत्यंत प्रिय भाई
अमन

•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••

hope it helps

thanks for asking

be brainly @lovely
Similar questions