आपका भाई परीक्षा में नकल करता हुआ पकड़ा गया जिसके लिए उसे दंडित किया गया।उसे समज़हते हुए पत्र लिखो
Answers
Answered by
45
heya mate !!
here is your answer :-
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
महात्मा नगर ,
समीर कालोनी ,
लखनऊ ।
दिनांक = 05/06/2018
प्रिय अमित ,
कैसे हो ? तुम्हारे स्कूल के प्रधानाध्यापक का पत्र मिला । यह पढ़कर हैरानी हूई कि तुम परिक्षा में नकल करते पकड़े गए । जिसके लिए तुम्हें दंडित भी किया गया । यह सुनते ही पिताजी हँस - हँस कर लोट - पोट हो गए ।
देखों भाई परीक्षा तुम्हें परखने के लिए होती हैं । जिसमें नकल मारने से कोई फायदा नहीं होता ।तुम्हें जितना प्रश्न आए उतना ही लिखना चाहिए । नकल करके तुम स्वयं को धोखा दे रहे हो । अब तुम बड़े हो गए हो तुम्हें स्वयं कड़ी मेहनत करके अच्छे नंबरो से उत्तीर्ण होने का प्रयास करना चाहिए ।
पिताजी भी यही समझा रहे थे । आशा हैं तुम मेरी बातों पर गौर करोगे । और कड़ी मेहनत करके अच्छे नंबरो से उत्तीर्ण होंगे ।
तुम्हारा अत्यंत प्रिय भाई
अमन
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
hope it helps
thanks for asking
be brainly @lovely
here is your answer :-
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
महात्मा नगर ,
समीर कालोनी ,
लखनऊ ।
दिनांक = 05/06/2018
प्रिय अमित ,
कैसे हो ? तुम्हारे स्कूल के प्रधानाध्यापक का पत्र मिला । यह पढ़कर हैरानी हूई कि तुम परिक्षा में नकल करते पकड़े गए । जिसके लिए तुम्हें दंडित भी किया गया । यह सुनते ही पिताजी हँस - हँस कर लोट - पोट हो गए ।
देखों भाई परीक्षा तुम्हें परखने के लिए होती हैं । जिसमें नकल मारने से कोई फायदा नहीं होता ।तुम्हें जितना प्रश्न आए उतना ही लिखना चाहिए । नकल करके तुम स्वयं को धोखा दे रहे हो । अब तुम बड़े हो गए हो तुम्हें स्वयं कड़ी मेहनत करके अच्छे नंबरो से उत्तीर्ण होने का प्रयास करना चाहिए ।
पिताजी भी यही समझा रहे थे । आशा हैं तुम मेरी बातों पर गौर करोगे । और कड़ी मेहनत करके अच्छे नंबरो से उत्तीर्ण होंगे ।
तुम्हारा अत्यंत प्रिय भाई
अमन
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
hope it helps
thanks for asking
be brainly @lovely
Similar questions
Social Sciences,
7 months ago
Physics,
7 months ago
Accountancy,
7 months ago
English,
1 year ago
Science,
1 year ago